Hell in a Cell 2021 पीपीवी में रोमन रेंस का नहीं होगा मैच, WWE की तरफ से बड़ा अपडेट सामने आया?

WWE
WWE

WWE का अगला पीपीवी हैल इन ए सैल(Hell in a Cell) होने वाला है। रेड ब्रांड और ब्लू ब्रांड में इसके लिए बिल्डअप शुरू हो गया है। मैच कार्ड में बड़े चैंपियनशिप मैच शामिल हो गए है। सबसे बड़ा सवाल फैंस के दिमाग में ये हैं कि रोमन रेंस(Roman Reigns) का मैच इस पीपीवी में किसके साथ होगा। वैसे इस पीपीवी का आयोजन हमेशा अक्टूबर में होता है लेकिन WWE ने इस बार जून में इसका आयोजन कराने का फैसला लिया है। रोमन रेंस के प्रतिद्वंदी के रूप में सबसे पहले जिमी उसो(Jimmy Uso) का नाम सामने आ रहा है।

ये भी पढ़ें:-WWE ने एक और दिग्गज को निकाला, रोमन रेंस ने दिग्गज पर साधा निशाना, जॉन सीना का वापसी के बाद होगा खतरनाक मैच?

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के मैच को लेकर बड़ा अपडेट

कुछ हफ्ते पहले ही WWE रिंग में जिमी उसो ने वापसी की थी। रोमन रेंस को ट्राइबल चीफ के रूप में जे उसो पहले ही स्वीकार कर चुके हैं लेकिन जिमी उसो इस बात को नहीं मान रहे हैं। तीनों भाइयों के बीच इस समय काफी जद्दोजहद चल रही है। जिमी उसो लगातार रोमन रेंस के ऊपर तंज कस रहे हैं।

ये भी पढ़ें:-SummerSlam 2021 का हिस्सा होंगे WWE दिग्गज जॉन सीना, मौजूदा रोस्टर के सबसे बड़े विलन से होगी भिड़ंत?

पिछले साल रोमन रेंस का सामना इस पीपीवी में जे उसो के साथ हुआ था। कई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि जिमी उसो के साथ इस बार रोमन रेंस का मुकाबला होगा। रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर की हालिया रिपोर्ट में बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार Hell in a Cell पीपीवी में रोमन रेंस के लिए कोई प्लान नहीं है। यानि की इस बार रोमन रेंस का मुकाबला किसी के साथ नहीं होने वाला है।

ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर के 686 दिन के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन का बनाया मजाक, कहा- मैं लेगेसी बनाऊंगा

youtube-cover

रोमन रेंस ने वापसी के बाद लगभग सभी पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की है। इस बार अगर रेंस का मुकाबला नहीं होता है तो फिर ये फैंस के लिए बुरी खबर होगी। वैसे अगले हफ्ते ब्लू ब्रांड में जे उसो और जिमी उसो का मुकाबला रे और डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ होने वाला है। इस मैच में अगर रोमन रेंस दखल देते है तो फिर जिमी उसो कुछ ना कुछ कर सकते हैं।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links