रोमन रेंस(Roman Reigns) का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन इस समय शानदार चल रहा हैं। WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर के पास अभी तक सबसे ज्यादा टाइम तक यूनिवर्सल चैंपियनशिप रही है। ब्रॉक लैसनर(Brock Lesnar) पार्ट टाइम चैंपियन रहे थे और इसके बाद भी उन्होंने रिकॉर्ड कायम किया था। रोमन रेंस ने अब ब्रॉक लैसनर के रिकॉर्ड की बराबरी करने की ठान ली है। WWE Now India को दिए गए इंटरव्यू में रोमन रेंस ने लैसनर को लेकर बड़ा बयान दिया है।ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell में दो भाइयों के बीच हुआ था खतरनाक चैंपियनशिप मैच, WWE दिग्गज की धोखे से हुई थी चौंकाने वाली हारWWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को लेकर कही बड़ी बातसाल 2016 में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप का अनावरण किया गया था और सबसे पहले इसे फिन बैलर ने हासिल किया था। इंजरी के कारण बैलर को एक दिन बाद ही ये चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी। इसके बाद साल 2017 से 2018 तक लैसनर इस चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया और 686 दिन तक अपने पास ये चैंपियनशिप रखकर रिकॉर्ड कायम किया। रोमन रेंस ने अपने इंटरव्यू में कहा, ये भी पढ़ें:-WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस को लेकर चौंकाने वाला बयान, द अंडरटेकर का जबरदस्त नया लुक सामने आयायूनिवर्सल चैंपियनशिप अब पूरी तरह मैप में आ गई है क्योंकि पिछले कुछ सालों में इस चीज को लेकर काफी दिक्कतें सामने आई थी। टाइटल रन फैंस को जैसे चाहिए था वो आजतक नहीं मिल पाया। इंजरी के कारण दिक्कत हुई और इसके बाद ब्रॉक लैसनर का शानदार टाइटल रन भी चला था। ब्रॉक लैसनर पूरी तरह एक्टिव नहीं थे और इस वजह से फैंस की उम्मीदें भी हमेशा खराब इस बात को लेकर रही थी। मैंने पिछले तीस हफ्तों से जो किया वो जबरदस्त रहा और आगे भी मैं यहां एक लेगेसी बनाकर जाऊंगा। दूसरे रेसलर्स के लिए मैं एक उदाहरण सेट कर जाऊंगा।What a BATTLE.The Head of the Table prevails at #WMBacklash! @WWERomanReigns @HeymanHustle @WWECesaro pic.twitter.com/XdiXBjXPjd— WWE (@WWE) May 17, 2021ये भी पढ़ें:-रोमन रेंस को हराने वाले फेमस सुपरस्टार ने WWE से निकाले गए दिग्गज को लेकर दिया बयान, कहा- कभी नहीं भूल सकताब्रॉक लैसनर अभी तक तीन बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके हैं। WWE टीवी पर 13 बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लैसनर लड़ चुके हैं और लैसनर ने ये काम पार्ट टाइमर के रूप में किया था। रोमन रेंस भी इस समय काफी अच्छा काम कर चुके हैं और पिछले साल से अभी तक लगभग सभी पीपीवी में यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड कर चुके हैं। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!