WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस कुछ हफ्तों बाद होने वाली हैल इन ए सैल में अपने जे उसो के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। रोमन रेंस ने इससे पहले लगभग चार महीनों बाद समरस्लैम में चौंकाने वाली वापसी की थी और हील रुप अपना लिया था।
ये भी पढ़ें: जॉन सीना के हाथों मार खाने वाले सुपरस्टार ने WWE Raw में की वापसी, अपने दुश्मन के ऊपर गिटार से किया हमला
रोमन रेंस ने अपनी वापसी से साफ कर दिया था कि वो सिर्फ यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहते थे क्योंकि उन्होंने समरस्लैम में फीन्ड और स्ट्रोमैन पर अटैक किया था। एक हफ्ते बाद WWE पेबैक में ट्रिपल थ्रेट मैच बुक किया गया जिसमें द फीन्ड का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेंस से होने वाला था। रोमन रेंस ने अंतिम पलों में वापसी करते हुए फीन्ड को स्पीयर दिया और करियर में दूसरी बार WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
WWE हैल इन ए सैल के लिए किसके खिलाफ लड़ने वाले थे
Wrestlingnews.co की रिपोर्ट्स के अनुसार रोमन रेंस हैल इन ए सैल में अपने भाई जे उसको के खिलाफ टाइटल को डिफेंड नहीं करने वाले थे। रोमन रेंस इस पीपीवी में द फीन्ड का सामना करने वाले थे। वहीं अब कारण सामने आया है कि क्यों द फीन्ड की जगह रोमन रेंस के खिलाफ जे उसो को फिर से चुना गया।
ये भी पढ़ें: WWE Raw में ड्राफ्ट होने के बाद 2 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स के ऊपर द फीन्ड और एलेक्सा ब्लिस ने किया हमला
जैसा कि सभी को पता है कि रोमन रेंस अपने टाइटल को डिफेंड एक बार अपने भाई के खिलाफ क्लैश ऑफ चैंपियंस में कर चुके हैं। फैंस ने देखा था कि ट्राइबल चीफ यानी रोमन रेंस ने किस तरह से पूरे मैच में अपना दबदबा बनाया था। एक वक्त जिमी उसो ने मैच के वक्त एंट्री की और जे उसो को मैच को छोड़ने के लिए कहा था।
WWE स्मैकडाउन के एपिसोड में जे उसो ने रोमन रेंस को हैल इन ए सैल मैच के लिए चैलेंज किया था। जिसके जवाब में रोमन रेंस ने अपने भाई को कहा था कि वो किसी भी तरह की शर्त इस मैच में चुन सकते हैं। इससे पहले रोमन रेंस ने बताया था कि वो अपने भाई के खिलाफ हैल इन ए सैल में आई क्वीट मैच में लड़ने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: 6 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई
Published 14 Oct 2020, 12:45 IST