Brock Lesnar: WWE मेगास्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) पिछले साल अगस्त में हुए समरस्लैम (SummerSlam 2023) के बाद से अभी तक प्रोग्रामिंग का हिस्सा नहीं बने हैं। पिछले हफ्ते रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) में उनके वापसी की संभावना जताई जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब बीस्ट के कंपनी में भविष्य को लेकर एक नया अपडेट आया है।
SummerSlam में कोडी रोड्स से मिली हार के बाद बीस्ट इनकार्नेट के नाम से मशहूर ब्रॉक लैसनर Royal Rumble 2024 प्रीमियम लाइव इवेंट में वापसी करने वाले थे। पिछले हफ्ते WWE की पूर्व स्टाफ जेनल ग्रांट ने विंस मैकमैहन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। इन आरोपों में एक पूर्व UFC फाइटर का भी नाम शामिल है। हालांकि, अभी तक ब्रॉक लैसनर का नाम साफ तौर पर नहीं सामने आया है। इसके बावजूद भी कंपनी ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को Royal Rumble 2024 का हिस्सा नहीं बनाया था। उनकी जगह पूर्व NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेक्कर ने ली थी।
Wrestling Observer Radio पर डेव मैल्टज़र ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बीस्ट अभी काफी समय तक कंपनी में नहीं दिखने वाले हैं। रिपोर्ट से ऐसा लग रहा है कि अब ब्रॉक लैसनर की वापसी बहुत ही मुश्किल दिख रही है। उन्होंने कहा,
"ऐसा लग रहा है कि ब्रॉक लैसनर अब जल्दी नहीं दिखने जा रहे हैं। हम लोगों में से कुछ लोग ऐसा ही सोचते हैं। जब बात टैलेंट की आती है, तब मुझे हमेशा के लिए कहने से परहेज है क्योंकि ज्यादातर समय ऐसा नहीं रहता, खासकर कुछ बड़े नाम अपनी वापसी का रास्ता बना लेते हैं।"
WWE Elimination Chamber 2024 में Brock Lesnar के लिए बनाए गए प्लान का हुआ खुलासा
Brock Lesnar की कंपनी में वापसी नहीं होने पर WWE को कई सारे प्लान में बदलाव करना पड़ा है। Royal Rumble में जरूर ब्रॉक की जगह पूर्व NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेक्कर ने ली थी जिन्हें अंत में डॉमिनिक मिस्टीरियो ने एलिमिनेट कर दिया था। हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि WWE Elimination Chamber 2024 में ब्रॉक और डॉमिनिक का सिंगल्स मैच प्लान किया था। बता दें कि यह प्रीमियम लाइव इवेंट अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होगा।