भारतीय WWE Superstar Jinder Mahal ने CM Punk की वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान, मैच लड़ने की भी जताई इच्छा

Ujjaval
WWE दिग्गज सीएम पंक को लेकर जिंदर महल का बड़ा बयान
WWE दिग्गज सीएम पंक को लेकर जिंदर महल का बड़ा बयान

CM Punk & Jinder Mahal: WWE दिग्गज सीएम पंक (CM Punk) की वापसी से फैंस बहुत ज्यादा खुश नज़र आए थे। कुछ सुपरस्टार्स ने पंक की वापसी पर नाराजगी जताई थी। इसी बीच अब भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) ने भी पंक को लेकर बात की।

WWE India की Gaelyn Mendonca के साथ जिंदर महल का इंटरव्यू देखने को मिला। उन्होंने सीएम पंक की वापसी को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि वो पंक को देखकर खुश हैं लेकिन वो सैथ रॉलिंस के पंक से नफरत करने के कारण पर सहमति जताते हैं। उन्होंने पंक से लड़ने की भी इच्छा जताई। उन्होंने कहा,

"मेरी भावनाएं मिली-जुली रही है। मेरे अंदर का फैन सीएम पंक की वापसी देखकर खुश हुआ है। मैं उनके खिलाफ रिंग में आने के लिए उत्साहित हूं। इन सभी चीज़ों के बावजूद मैं सैथ रॉलिंस के पॉइंट को भी देखता हूं क्योंकि जब सीएम पंक WWE में आखिरी बार थे, तब मैं भी यही था। इसी के चलते सैथ की बात में दम है। देखना होगा कि सीएम पंक क्या करते हैं। उनका व्यवहार और प्रतिक्रियाएं भी देखने लायक रहेंगी। देखना दिलचस्प रहेगा कि वो यंग सुपरस्टार्स को मौके देते हैं, या नहीं।"

उन्होंने आगे कहा,

"कुल मिलाकर, मैं इस चीज़ (सीएम पंक की वापसी) से उत्साहित हूं लेकिन उसी समय मैं सैथ रॉलिंस का पॉइंट भी देख पा रहा हूं। हमारे पास नई जनरेशन के भी फैंस हैं। कई लोगों ने सीएम पंक को पहले नहीं देखा है और वो पहली बार उन्हें देख रहे हैं। सीएम पंक इतिहास के सबसे महान स्टार्स में से एक हैं। मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि क्या सीएम पंक के पास अभी भी वो क्षमता है, या नहीं।"

आप नीचे जिंदर महल के इंटरव्यू की वीडियो क्लिप देख सकते हैं:

WWE सुपरस्टार Jinder Mahal और CM Punk दोनों जल्द ही अहम मैचों में आएंगे नज़र

भारतीय WWE सुपरस्टार जिंदर महल का Raw के अगले एपिसोड में सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच होगा। इसमें वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल दांव पर होगा। महल को काफी समय बाद बड़ा मौका मिल रहा है और वो खुद को साबित करना चाहेंगे।

सीएम पंक की बात करें, तो वापसी के बाद उन्होंने सिर्फ शोज़ पर अपीयरेंस दी है। वो WWE टीवी पर लड़ते हुए नज़र नहीं आए हैं। 2024 के मेंस Royal Rumble मैच में वो हिस्सा लेंगे। वो इस मैच को जीतने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। देखना होगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now