Jacob Fatu vs Braun Strowman Comparison: WWE Saturday Night's Main Event के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। शो में जेकब फाटू (Jacob Fatu) और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच खतरनाक मुकाबला देखने को मिलने वाला है। दोनों बहुत तगड़े स्टार हैं तो इस वजह से फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। एक बात तय है कि मुकाबले में ताबड़तोड़ एक्शन के साथ-साथ खूब तोड़फोड़ होने वाली है। स्ट्रोमैन लंबे समय से WWE में काम कर रहे हैं। वहीं फाटू ने पिछले साल शानदार डेब्यू किया था। तब से उनकी बुकिंग काफी अच्छी की गई है।
अनुभव के मामले में देखा जाए तो जेकब फाटू से ब्रॉन स्ट्रोमैन बहुत आगे हैं। हां, ताकत के मामले में दोनों की तुलना करना बेकार होगा। फाटू और ब्रॉन के सामने किसी का भी टिक पाना काफी मुश्किल है। फाटू को समोअन वेयरवोल्फ नाम से पुकारा जाता है और स्ट्रोमैन को खतरनाक मॉन्स्टर के निकनेम से जाना जाता है। वजन की बात करें तो जेकब 129 किलो और ब्रॉन 175 किलो के हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन का फिनिशिंग मूव पावरस्लैम है तो जेकब फाटू मूनशॉल्ट से सभी को धराशाई करते हैं। दोनों के मूव काफी खतरनाक मान जाते हैं। किसी भी रेसलर के लिए दोबारा खड़े हो पाना काफी मुश्किल काम होता है। इन दोनों स्टार्स के पास खूब ताकत है। इसका नजारा फाटू और स्ट्रोमैन कई बार रिंग में पेश कर चुके हैं। इनके बीच पहली बार मैच होने वाला है तो तबाही मचना तय है। जेकब और ब्रॉन अपनी अपार क्षमता से एक-दूसरे को नीचा गिराने की पूरी कोशिश करेंगे।
WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेकब फाटू की खास उपलब्धियां
जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने काम से अभी तक खूब वाहवाही लूटी है। डेब्यू के बाद से फाटू ने कुछ बड़ी सफलताएं अपने नाम की हैं। वो पिछले साल तीन प्रीमियम लाइव इवेंट के मेन इवेंट में हिस्सा ले चुके हैं। सिंगल्स मैच में अभी तक उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा है। उनकी वजह से ही नई ब्लडलाइन को ज्यादा पावर मिली। सोलो सिकोआ के प्रति हमेशा उन्होंने अपनी वफादारी दिखाई है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन एक-एक बार यूनिवर्सल और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल कर चुके हैं। इसके अलावा साल 2018 में उन्होंने Money in the Bank ब्रीफकेस अपने नाम किया था। 2019 में वो आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच भी जीत चुके हैं। अनुभव और उपलब्धियों के सामने स्ट्रोमैन के सामने फाटू का टिकना काफी मुश्किल है। हालांकि, फाटू ने अभी तक जिस अंदाज में काम किया है वो काबिलेतारीफ है। इस वजह से वो जीत के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।