WWE में मॉन्स्टर्स के बीच होने वाले मैच के नतीजे की हुई भविष्यवाणी, खूंखार स्टार की होगी जीत?

WWE सुपरस्टार के Saturday Night
WWE सुपरस्टार के Saturday Night's Main Event में जीत का हुआ दावा (Photo: WWE.com)

Jacob Fatu Winner Predicted: WWE Saturday Night's Main Event का इस साल का पहला शो 25 जनवरी 2025 को होने वाला है। इसके दौरान जेकब फाटू (Jacob Fatu) का मुकाबला ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ फैंस को देखने को मिलने वाला है। अब कंपनी के ही एक एनालिस्ट ने अपने पॉडकास्ट में दो मॉन्स्टर्स के बीच मुकाबले को जीतने वाले रेसलर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने भविष्यवाणी कर दी कि नए ब्लडलाइन के खूंखार स्टार जीत दर्ज कर लेंगे।

जेकब फाटू ने जब से 21 जून 2024 को हुए SmackDown में WWE डेब्यू किया है, वह तब से अक्सर टैग टीम मुकाबलों में ही नजर आए हैं। उनका कंपनी में अबतक एक ही सिंगल्स मैच टीवी पर हुआ है, जिसमें Survivor Series 2024 में होने वाले मेंस WarGames मैच के लिए एडवांटेज पाने की शर्त थी। इसमें उन्होंने जे उसो को हराया था। अब ब्रॉन स्ट्रोमैन और पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन के बीच Saturday Night's Main Event में होने वाले सिंगल्स मैच के विजेता को लेकर सैम रॉबर्ट्स ने अपने NotSam Wrestling पॉडकास्ट में कहा,

"मुझे यह लगता है कि जेकब फाटू इस मैच को जीत जाएंगे और सुर्खियां बनेंगी 'देखिए जेकब फाटू ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ भी क्या कर दिया है।' इसका उनके कद से कुछ लेना देना नहीं है। इसका उनके अंदाज से कोई मतलब नहीं है। इसका किसी भी चीज से कोई लेना देना नहीं है, सिवाय इसके कि जब बेल बजती है, और जेकब फाटू के पास लड़ने की अनुमति है, तो जो भी उनके साथ है, वह बड़े खतरे में है। मुझे लगता है कि यह एक तरह से सभी को चेतावनी देने वाले मुकाबलों में से है कि 2025 जेकब फाटू के लिए बहुत बड़ा साल होने वाला है।"

आप उनका वीडियो यहां देख सकते हैं:

youtube-cover

WWE SmackDown में नजर आए थे जेकब फाटू

जेकब फाटू आखिरी WWE SmackDown एपिसोड में नजर आए थे। इसके दौरान उनकी एंट्री तब हुई थी, जब जिमी उसो और कार्मेलो हेज का मुकाबला हो रहा था। वह पहले तो मैच के समय एप्रन पर नजर आए और जब फाइट बेनतीजा खत्म हो गई, तो उन्होंने और टामा टोंगा ने जिमी पर हमला कर दिया। इसके बाद सोलो सिकोआ के बिना कुछ बोले ही रिंग से दूर जाने पर फाटू ने प्रोमो कट किया और एलए नाइट के हमले को कमजोर कर दिया। उनकी मदद के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन आए और वह टामा पर हमला करने के बाद पूर्व MLW हैवीवेट चैंपियन से ब्रॉल करने के लिए तैयार हो गए। उसी समय टामा ने द समोअन वेयरवुल्फ को रिंग से बाहर खींच लिया।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications