WWE समरस्लैम (SummerSlam 2021) में एक बड़े मैच के लिए जॉन सीना (John Cena) की वापसी की अफवाहें पिछले कुछ हफ्तों से चल रही हैं। कई आउटलेट्स की रिपोर्ट ने सुझाव दिया है कि WWE इस साल के SummerSlam के मेन इवेंट में जॉन सीना का सामना यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) से कराने की योजना बना रही है, जोकि लास वेगास में 21 अगस्त, 2021 को होने वाला है।यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का खुलासा, बताया WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को निकालकर क्या बड़ी गलती कीजॉन सीना वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म F9 को प्रमोट करने में व्यस्त हैं। 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना ने हाल ही में तारा हिचकॉक को एक इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने जॉन सीना से पूछा कि वह WWE SummerSlam की तारीख 21 अगस्त को क्या करेंगे।जॉन सीना ने जवाब दिया "उम्मीद है, गर्मियों का आनंद ले रहे होंगे। मुझें नहीं पता।" इसके बाद हिचकॉक ने आगे पूछा कि क्या वह SummerSlam से पहले लास वेगास में होंगे। जॉन सीना हंसे और कहा "ऐसा करने का यह एक अच्छा तरीका है!" उसके बाद उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत सी चीजें हैं जिन्हें वह पूरा नहीं कर सकते इसलिए वे कोई उम्मीद नहीं बढ़ाना चाहते हैं। WWE ने FOX के ट्विटर अकाउंट पर यह वीडियो क्लिप पोस्ट की।“Hopefully enjoying the summer.” - @johncena on what he’ll be doing August 21 (via @TaraTV1) pic.twitter.com/ZgkoNMqQCd— WWE on FOX (@WWEonFOX) June 12, 2021आप पूरा इंटरव्यू यहां भी देख सकते हैं-यह भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस के कारण नहीं होगी ब्रॉक लैसनर की वापसी, चौंकाने वाली वजह आई सामनेजॉन सीना की आखिरी WWE उपस्थितिजॉन सीना पिछले कुछ वर्षों में अपने हॉलीवुड करियर पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं और शायद ही कभी WWE टीवी पर दिखाई देते हैं। जॉन सीना आखिरी बार WWE में पिछले साल के WrestleMania 36 में दिखाई दिए थे, जहां वह "द फीन्ड" ब्रे वायट से हार गए थे।जॉन सीना की वापसी और उनके रोमन रेंस का सामना करने की खबरों को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। दोनों पहले भी एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं, लेकिन इस बार का मैच कुछ अलग और जबरदस्त होगा।John Cena vs Roman Reigns reportedly rumored for WWE SummerSlam pic.twitter.com/9zA71zzy1V— ᴘᴜɴᴋᴇʀ #FreePalestine (@PunkerSZN) May 27, 2021यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!