जॉन सीना (John Cena) WWE के सबसे शानदार सुपरस्टार्स में से एक रहे हैं। इस दिग्गज ने WWE में काफी ज्यादा नाम कमाया है। दरअसल, सीना ने 2002 में अपना डेब्यू किया था और वो कम समय में ही प्रसिद्धि हासिल करने में भी सफल रहे थे। इस सुपरस्टार ने WWE में 16 वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती है और वो रिक फ्लेयर (Ric Flair) के रिकॉर्ड की बराबरी पर है।जॉन सीना ने 15 सालों तक WWE में लगातार काम किया है। साथ ही कई अच्छे मैच दिए हैं और उनकी माइक स्किल्स भी शामिल थी। खैर, सीना हमेशा ही WWE के टॉप बेबीफेस रहे हैं और कंपनी को सालों तक अपने कंधो पर संभाला है। कुछ सालों पहले उन्होंने WWE को ब्रेक देकर फिल्मों की और रुख किया।Like him or notBut u can't deny John Cena has the best connection with the WWE universe pic.twitter.com/5opzPsCtNz— 🇳🇦🇹🇭🇦🇳 (@HeelNathaniel) December 27, 2020ये भी पढ़ें:- 4 चौंकाने वाले खुलासे जो 2020 में WWE ने किये: रोमन रेंस ने दिया था सबको बड़ा सरप्राइजइस दौरान उन्हें जबरदस्त सफलता मिली है। इसके चलते वो WWE में काफी कम नजर आते हैं। इसके बावजूद हर एक फैन उन्हें काफी पसंद करता है। जॉन सीना ने WWE में ढेरों वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़े हैं और कई बार उन्हें जीत भी मिली हैं। इस दौरान कुछ ऐसी भी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती रही हैं जो खास रही। इसलिए हम उनकी 6 सबसे खास वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत के बारे में बात करेंगे।6- जॉन सीना ने जब WWE मनी इन द बैंक 2014 में जीता था फैंस का दिल@johncena john cena win in MONEY in The BANK 2014 Now no wwe CHAMPLON WoRLD CHAMPLON #MlTB #wwe #RAW Champ here pic.twitter.com/LUwpPUfPrP— Yazedsaad (@yazedsaad101) June 30, 20142014 में जॉन सीना और अथॉरिटी की दुश्मनी देखने को मिली थी। इस दौरान WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मनी इन द बैंक में एक लैडर मैच हुआ था। इस मैच में फैंस सीना के साथ थे।ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में सबसे ज्यादा हार मिली हैं: 6 फुट 8 इंच के तगड़े सुपरस्टार ने किया निराशउन्होंने जबरदस्त फाइट देते हुए लैडर मैच में जीत की और नए चैंपियन बने। ये पल काफी खास था क्योंकि उन्होंने 7 अन्य स्टार्स को हराकर बड़ा कारनामा किया था। सीना के लिए ये ऐतिहासिक जीत थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं