John Cena Say Sorry To Legend: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने 2025 Elimination Chamber मैच जीतने के बाद हील टर्न ले लिया था। बता दें, सीना ने एलिमिनेशन चैंबर में विलेन बनने से पहले टॉप स्टार से माफी मांगते हुए दिल जीत लिया था। जॉन, सीएम पंक (CM Punk) को सबमिशन में जकड़ते हुए 2025 Elimination Chamber विजेता बने थे। सीनेशन लीडर इसी मुकाबले के बाद कोडी रोड्स पर अटैक करके द रॉक (The Rock) के साथ आकर विलन बन गए थे। इसके साथ ही जॉन सीना के WWE में टॉप बेबीफेस रन का अंत हो चुका है।
बता दें, जॉन और सीएम पंक Elimination Chamber मैच में बचे आखिरी दो सुपरस्टार थे। मुकाबले के अंतिम पलों में सैथ रॉलिंस ने पंक को स्टॉम्प हिट किया था। इसका फायदा उठाकर ही सीना ने सीएम को STF में जकड़ लिया था। हालांकि, जॉन सीना ने सबमिशन के जरिए सीएम पंक को हराने से पहले उनसे माफी मांगी। सीना और पंक की इस दिल छू लेने वाली घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
आप नीचे वीडियो में जॉन सीना को सीएम पंक को सॉरी कहते हुए देख सकते हैं:
WWE दिग्गज जॉन सीना Elimination Chamber 2025 में हील टर्न लेने के बाद पूरी तरह बदल चुके हैं
जॉन सीना किसी भी हाल में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं। यही कारण है कि सीना हील टर्न लेते हुए द रॉक के साथ आ चुके हैं। इससे कोडी रोड्स के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी हैं और WrestleMania 41 में उनका अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रन खत्म होने की संभावना काफी बढ़ चुकी है। वहीं, जॉन हील टर्न लेने के बाद से ही बदले-बदले नज़र आ रहे हैं। बता दें, सीनेशन लीडर Elimination Chamber 2025 के अंत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने थे। हालांकि, दिग्गज बिना कुछ कहे ही माइक ड्रॉप करके चले गए थे। यह कहना गलत नहीं होगा कि जॉन सीना और द रॉक की जोड़ी काफी खतरनाक नज़र आ रही है। अब यह देखना रोचक होगा कि जॉन और रॉक का WWE में अगला कदम क्या होने वाला है। वहीं, कोडी रोड्स अपना बदला लेने के लिए क्या करने वाले हैं।