"WWE WrestleMania 38 के मेन इवेंट में ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले का मैच बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए"

ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले
ब्रॉक लैसनर और बॉबी लैश्ले

जॉन सीना सीनियर (John Cena Senior) नहीं चाहते कि WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) 38 के मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का मैच हो। 2018 में WWE में वापसी के लैश्ले लगातार लैसनर के खिलाफ मैच की मांग करते आए हैं।

दोनों सुपरस्टार्स MMA बैकग्राउंड से आते हैं, लेकिन WWE में उनका आमना-सामना नहीं हुआ है। Boston Wrestling MWF पॉडकास्ट में जॉन सीना सीनियर से पूछा गया था कि उनके WrestleMania 38 में लैसनर vs लैश्ले मैच पर क्या विचार हैं।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस को जरूर हराना चाहिए

सीना सीनियर ने कहा, "लैश्ले और लैसनर दोनों MMA बैकग्राउंड से आते हैं। अब सवाल है कि आप दोनों में से जीत के लिए किसे बुक करेंगे और किसके रिकॉर्ड में हार जुड़ेगी। मुझे नहीं लगता कि क्राउड इस तरह की बुकिंग के लिए अपने पैसे खर्च करना चाहेगा। अगर प्लान तैयार करना ही है तो, WWE को केवल इसी स्टोरीलाइन को अपनी प्राथमिकता देनी होगी। इस तरह के मैचों को कुछ अनोखी, कुछ अलग चीजें ही खास बनाती हैं। मैच में ऐसी चीजों को बुक कीजिए तो आज तक फैंस ने ना देखी हों।"

ब्रॉक लैसनर इससे पहले WrestleMania 19 में कर्ट एंगल, WrestleMania 31 और 34 में रोमन रेंस और WrestleMania 36 को ड्रू मैकइंटायर के साथ मिलकर WrestleMania को मेन इवेंट कर चुके हैं। वहीं लैश्ले ने आज तक साल के सबसे बड़े शो को हेडलाइन नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: 5 धमाकेदार मैच जो WWE फैंस को 2021 में देखने को मिल सकते हैं

बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर की WWE में हालिया स्टोरीलाइंस

बॉबी लैश्ले 1 मार्च, 2021 के Raw एपिसोड में द मिज़ को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियन बने थे। WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर और WrestleMania Backlash के ट्रिपल थ्रेट चैंपियनशिप मैच में मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड कर चुके हैं।

दूसरी ओर द बीस्ट की WWE में अभी तक की आखिरी फ्यूड WrestleMania 36 के लिए मैकइंटायर के साथ चली। पिछले साल मैकइंटायर के हाथों चैंपियनशिप हारने के बाद से ही लैसनर को WWE टीवी पर नहीं देखा गया है।

ये भी पढ़ें: द अंडरटेकर के WWE में 4 सबसे यादगार Hell in a Cell मुकाबले

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications