WWE में जॉन सीना और गोल्डबर्ग के बीच मैच ना होेने की असली वजह सामने आई

WWE
WWE

Sportskeeda Wrestling's UnSKripted में इस बार जॉन सीना(John Cena) के पिता गेस्ट बनकर आए और कई मुद्दों पर उन्होंने बातचीत की। WWE में आजतक कभी गोल्डबर्ग(Goldberg) और जॉन सीना का ड्रीम मैच नहीं हुआ है और इस बात को लेकर उनके पिता ने अपना बयान दिया। रेसलमेनिया(WrestleMania) 36 में अंतिम बार जॉन सीना नजर आए थे और उनका मैच द फीन्ड(The Fiend) के साथ हुआ था।

ये भी पढ़ें:भारतीय दिग्गज द ग्रेट खली के ऊपर दिग्गज ने लगाए आरोप, WWE Hall of Fame में शामिल होने पर हुए खफा?

जॉन सीना के पिता ने गोल्डबर्ग को लेकर दिया बड़ा बयान

जॉन सीना और गोल्डबर्ग के संभावित मैच को लेकर लगातार सवाल उठते आए है। जॉन सीना के पिता से भी इस मैच के बारे में पूछा गया और उन्होंने कहा कि वो इस मैच को नहीं देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दोनोें सुपरस्टार्स के इस वक्त के करियर पर एक दूसरे से मुकाबला करना अच्छा नहीं होगा। उन्होंने कहा,

ये भी पढ़ें:जॉन सीना के संभावित Hall of Fame में शामिल होने और उन्हेें इंडक्ट करने वाले दिग्गज का नाम सामने आया

मैं गोल्डबर्ग को कभी खराब नहीं मानता हूं। मैं पहले भी कई इंटरव्यू में कह चुका हूं कि अभी भी गोल्डबर्ग का शेप बहुत शानदार है। गोल्डबर्ग एक शानदार एथलीट हैं लेकिन अगर आप उनका ड्रू मैकइंटायर के साथ मैच देंखे तो फिर उन्हें रेसलिंग के लिए मना ही करेंगे। अब गोल्डबर्ग ऐसी स्थिति में पहुंच चुके हैं जहां से उन्हें खुद पीछे हट जाना चाहिए। उनका WWE के साथ 3-4 मैचों का कॉन्ट्रैक्ट है लेकिन किसके साथ उनका मैच अब कराएंगे?
अगर गोल्डबर्ग और जॉन सीना का मैच होता है तो फिर ये दोनों के लिए बेइज्जती वाली बात होगी। इस मैच में क्या होगा किसी को समझ नहीं आएगा। गोल्डबर्ग का डर अभी भी सभी को है लेकिन मैकइंटायर के साथ उनका मैच मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। जॉन सीना के साथ वो मुकाबला अब नहीं कर पाएंगे और ऐसा पिछले कई सालों से हैं। अब तो इस मैच को कोई देखना पसंद नहीं करेगा।

youtube-cover

पिछले कुछ सालों से गोल्डबर्ग रिंग में नजर तो आए हैं लेकिन उनका परफॉर्मेंस कुछ अच्छा नहीं रहा है। फैंस अब गोल्डबर्ग को रिंग में नहीं देखना चाहते हैं। अंडरटेकर के साथ भी उनका मैच काफी खराब हुआ था और कई लोगों ने इसका मजाक बनाया था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं

Quick Links