हालिया अफवाहों के मुताबिक जॉन सीना (John Cena) और रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला समरस्लैम WWE (SummerSlam) 2021 में होगा। अब फैंस के लिए थोड़ा बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार जॉन सीना इस बड़े इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि इस बात की अभी सिर्फ संभावना जताई गई है। Variety की रिपोर्ट के अनुसार जॉन सीना को एक नई फिल्म के लिए कास्ट कर लिया गया है। फिल्म की शूटिंग अगस्त में शुरू होगी और इस वजह से जॉन सीना का SummerSlam में आना मुश्किल होगा।
WWE दिग्गज जॉन सीना को लेकर बहुत बड़ी खबर
पिछले साल मेगा इवेंट में जॉन सीना का मुकाबला द फीन्ड के साथ हुआ था। इसके बाद से अभी तक सीना WWE टीवी पर नजर नहीं आए। 16 जुलाई को ब्लू ब्रांड के एपिसोड में सीना नजर आ सकते हैं क्योंकि फैंस की वापसी होगी। अगर सीना आएंगे तो फिर वो रोमन रेंस को चुनौती दे सकते हैं।
ये भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस को दिग्गज ने दी मैच की चुनौती, फेमस सुपरस्टार ने AEW में डेब्यू कर चौंकाया
अभी ये बात थोड़ा मुश्किल लग रही है। सीना की फिल्म की शूटिंग अगस्त में यूरोप में शुरू होगी। 21 अगस्त को SummerSlam का आयोजन होगा। अगर सीना का यहां मैच होगा तो इसे बिल्ड भी करना पड़ेगा। सीना को लगभग सभी एपिसोड में आना पड़ेगा। फिल्म की शूटिंग हुई तो फिर सीना नजर नहीं आएंगे।
ये भी पढ़ें:जिंदर महल द्वारा किए गए बवाल और मौजूदा चैंपियन की हार से WWE में छाई गम की लहर, 28 सालों का रिकॉर्ड टूटा
द रॉक के साथ भी इससे पहले कुछ ऐसा ही हुआ था। जॉन सीना के साथ भी इस बार ऐसा हो सकता है। रोमन रेंस के साथ मैच के बाद जरूर वो शूटिंग पर जा सकते हैं लेकिन ये बात अभी तक बिल्कुल भी क्लियर नहीं है। फिलहाल रिपोर्ट के अनुसार सीना का इस इवेंट में नजर आना मुश्किल होगा।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!