डब्लू डब्लू ई (WWE) समरस्लैम 2019 के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस का सामना यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से हुआ। जहां द आर्किटेक्ट ने सभी रेसलिंग फैंस को चौंकाते हुए द बीस्ट को हरा दिया।ब्रॉक लैसनर की हार के बाद स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार केविन ओवेंस ने उनकी हार पर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया। केविन ने भी समरस्लैम पीपीवी में हिस्सा लिया और उनका मैच शेन मैकमैहन के खिलाफ था। इस मैच में इलायस ने इंटरफेयर कर शेन की मदद करने की कोशिश की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए और ओवेंस ने यह मैच जीत लिया।यह भी पढ़े: SummerSlam में वापसी करने वाले 11 बार के WWE चैंपियन ऐज के बारे 5 बातें जो शायद आप नहीं जानतेसैथ रॉलिंस के खिलाफ हुए मैच में हारने के बाद द बीस्ट के एडवोकेट ने एक ट्वीट किया था और इस ट्वीट में उन्होंने ब्रॉक लैसनर के लिए रीमैच की मांग की थी। स्मैकडाउन सुपरस्टार केविन ओवेंस ने पॉल हेमन द्वारा किए इस ट्वीट का हाल ही में जवाब देते हुए लिखा-''मैं कुछ साल पहले गोल्डबर्ग के खिलाफ हुए मैच में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हार गया था। लेकिन इस मैच को हारने के बाद से लेकर अबतक मुझे यूनिवर्सल टाइटल के लिए रीमैच नहीं मिला है और द बीस्ट को उनका रीमैच नहीं मिलता है, तो भी वह ठीक ही रहेंगे, पॉल हेमन और बाकी सब भी ठीक ही रहेंगे।''I never got my rematch when I lost it either and it’s been 2 and a half years. He’ll be fine. You’ll be fine. It’s all fine! https://t.co/KQT0TxgOim— Kevin (@FightOwensFight) August 12, 2019WWE रॉ में बताया गया कि अब ब्रॉक लैसनर को टाइटल के लिए रीमैच नहीं मिलेगा। वहीं दूसरी ओर आने वाला स्मैकडाउन लाइव और भी खास होने वाला है क्योंकि यहाँ शेन या तो अपनी हार का बदला लेंगे या WWE शेन को कुछ समय के लिए ब्लू ब्रांड से दूर भेज सकती है ताकि सभी काबिल रेसलर्स को मौका मिल सके।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं