मौजूदा WWE रोस्टर में सबसे सीनियर सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) हैं और उनका बहुत बड़ा नाम हैं। WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन(Kofi Kingston) ने इस बार रैंडी ऑर्टन की जमकर तारीफ की। एक दशक पहले जब कोफी ने डेब्यू किया था तो WWE में उस समय रैंडी ऑर्टन का जलवा शुरू हो गया था। कंपनी को आगे बढ़ाने में ऑर्टन का बहुत बड़ा रोल रहा है। 14 बार वर्ल्ड चैंपियन भी रैंडी ऑर्टन WWE में बन चुके हैं और इस समय वो नए सुपरस्टार्स की काफी मदद कर रहे हैं। ये भी पढ़ें: मौजूदा चैंपियन की करारी हार ने सभी को चौंकाया, 3 महीने बाद फेमस WWE सुपरस्टार ने रिंग में वापसी कर मचाया बवालWWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन ने रैंडी ऑर्टन को लेकर दिया बड़ा बयानDaily Star को हाल ही में WWE सुपरस्टार कोफी किंग्सटन ने अपना इंटरव्यू दिया। कोफी ने कहा कि उनकी नजरों में रैंडी ऑर्टन पहले से ही हॉल ऑफ फेमर हैं। कोफी ने कहा, ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार की धमाकेदार वापसी, रोमन रेंस को लेकर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब, जॉन सीना की वापसी की तारीख सामने आई?रोस्टर में इस समय रैंडी ऑर्टन से ज्यादा अनुभवी रेसलर हैं। मुझे नहीं लगता इस समय उनसे ज्यादा अनुभवी कोई मौजूद है। हमें इस चीज की इज्जत करनी चाहिए। रैंडी ऑर्टन ने भी अपने करियर में कई लोगों की इज्जत की और इसी वजह से उन्हें ये मुकाम मिला। रैंडी ऑर्टन ने हमेशा अपने आप में काफी बदलाव किया है। मेरे दिमाग में वो पहले से ही हॉल ऑफ फेमर हैं। रैंडी ऑर्टन ने मेरी भी बहुत मदद की है और मैंने ये बात आजतक किसी से नहीं कही।Wow! We’re getting Kofi Kingston vs. Randy Orton tonight on #WWERaw! pic.twitter.com/HigFpHc6jM— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) May 18, 2021ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन अपने साथी द्वारा RKO प्रयोग करने पर भड़के, कहा- मेरा फिनिशर चुराने की कोशिश मत करोकोफी भी रैंडी ऑर्टन की तरह कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं। रैंडी ऑर्टन ने सिंगल सुपरस्टार के तौर पर अभी तक अपार सफलता हासिल कर ली हैं और उन्हें सबसे शानदार हील माना जाता है। कोफी ने टैग टीम में काफी नाम कमाया और कुछ साल पहले वो WWE चैंपियन भी बने। रिंग में कोफी को परफॉर्मेंस हमेशा से शानदार रहा है और फैंस ने भी उनका काफी सपोर्ट किया। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।