WWE दिग्गज कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने अपने पहले शो के दौरान ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के खिलाफ हुए रेसलमेनिया 19 (WrestleMania) के मैच के बारे में बात की। कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने इस दौरान बताया कि उनका रिश्ता शुरूआत में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के साथ कैसा था। कर्ट एंगल (Kurt Angle) ने बताया कि पहले उनकी बिल्कुल नहीं बनती थी क्योंकि लैसनर (Brock Lesnar) ने कहा था कि वो उन्हें कुचल देंगे।ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदलाकिसी ने मुझे कहा था कि लैसनर तुम्हें रेसलिंग मैच में कुचलना चाहते हैं। हालांकि मैं उनका बड़ा फैन था। हालांकि ये एक दिक्कत की बात बनी। मैंने इसके तुरंत बाद ब्रॉक लैसनर से बात की और उससे सब कुछ ठीक किया।ये भी पढ़ें:5 WWE सुपरस्टार्स जिनके आगे Elimination Chamber मैच में कोई दूसरा रेसलर टिक नहीं पाया थाIt’s true! It’s damn true!Today, the free version of #TAP debuts and is available wherever you find your favorite podcasts!Join @RealKurtAngle & @HeyHeyItsConrad as they take a look at #WrestleMania 19 & Kurt’s main event with Brock Lesnar! pic.twitter.com/7sNvGL9MoE— The Kurt Angle Show (@TheAnglePod) February 7, 2021WWE WrestleMania के मैच को आज भी याद किया जाता हैकर्ट एंगल और ब्रॉक लैसनर का मैच कंपनी ने WrestleMania 19 में बुक किया था। इस मैच के बाद कर्ट एंगल ब्रेक पर जाने वाले थे क्योंकि उन्हें कुछ सर्जरी करवानी थी। हालांकि इस मैच में काफी कुछ देखने को मिला। इस मैच में ब्रॉक लैसनर ने टॉप रोप से एक छलांग लगाई थी जिसके कारण वो सिर के बल गिरे थे।ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकारइसी हादसे को कर्ट एंगल ने कुछ वक्त पहले याद किया था और बताया था कि उन्हें डर लगा था कि ब्रॉक लैसनर को कुछ हो ना गया हो क्योंकि कुछ वक्त तक वो उठे तक नहीं थे। ब्रॉक लैसनर से कर्ट ने पूछा कि क्या वो मैच लड़ सकते हैं जिसके जवाब में लैसनर ने हां कहा था और मैच जारी रखा और तुरंत एफ 5 मारकर लैसनर ने मुकाबला जीत लिया था।Want to hear what all the buzz is about?#TAP debuted with @RealKurtAngle & @HeyHeyItsConrad discussing #WrestleMania 19, headlined by Kurt and @BrockLesnar. Watch/listen to it now, courtesy of @adfreeshows!📺🎧: https://t.co/vcYW7EnwnH pic.twitter.com/AXxerTZkaM— The Kurt Angle Show (@TheAnglePod) January 29, 2021बता दें कि कर्ट एंगल ने किंग कॉर्बिन के खिलाफ WrestleMania 35 में आखिरी मैच लड़ा था। हालांकि कर्ट एंगल ने विंस मैकमैहन से मांग की थी कि उन्हें जॉन सीना के खिलाफ मैच चाहिए लेकिन उन्होंने अगले साल के लिए प्लान बताया। हालांकि कर्ट एंगल का शरीर उनका साथ नहीं दे रहा था। वहीं पिछले साल WrestleMania में ब्रॉक लैसनर ने लास्ट मैच लड़ा था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।