WWE समरस्लैम (SummerSlam) 2021 में जॉन सीना (John Cena) की वापसी तय मानी जा रही है। Spectrum Sports 360 के जॉन अल्बा की हालिया रिपोर्ट में भी इस बात का जिक्र किया गया। रिपोर्ट के अनुसार जॉन सीना की वापसी इस पीपीवी में तय है। WWE में जब लाइव क्राउड की वापसी होगी तब भी सीना नजर आ सकते हैं। इस रिपोर्ट में सबसे बड़ी बात ये कही गई है कि SummerSlam में रोमन रेंस (Roman Reigns) का मुकाबला जॉन सीना के साथ होगा। यह भी पढ़ें: द ग्रेट खली को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, फेमस सुपरस्टार ने लिया रिटायरमेंट, WWE दिग्गज के साथ जॉन सीना का मैच तय?WWE रोमन रेंस के मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आईWrestleMania 36 के बाद से WWE टीवी पर जॉन सीना नजर नहीं आए। द फीन्ड के खिलाफ मैच में उन्हें हार मिली थी। T-Mobile को हाल ही में ड्रू मैकइंटायर ने अपना इंटरव्यू दिया और कहा कि वो WrestleMania 39 में जॉन सीना का मुकाबला करना चाहते हैं। जॉन सीना ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। जॉन अल्बा ने फिलहाल अपनी रिपोर्ट में कह दिया कि जॉन सीना की वापसी जल्द हो जाएगी और बड़े पीपीवी में उनका मुकाबला रोमन रेंस के साथ होगा। यह भी पढ़ें:द अंडरटेकर का Hell In a Cell में हुआ ऐतिहासिक मुकाबला, WWE दिग्गज को चीटिंग के बावजूद दी थी करारी शिकस्तCena's schedule clears up in the beginning of July, which would allow him to return to #WWE in time for the return of fans. I believe it was @AndrewZarian who first mentioned this possibility a few weeks ago. #WWE— Jon Alba (@JonAlba) June 9, 2021यह भी पढ़ें:WWE से निकाले गए 26 साल के दिग्गज ने अचानक रिटायरमेंट का किया ऐलान, 9 दिन पहले AEW में किया था डेब्यू16 जुलाई को WWE के 25 शहरों में टूर शुरू हो जाएंगे। ब्लू ब्रांड के पहले एपिसोड में जॉन सीना की वापसी की खबरें लगातार सामने आ रही है। साशा बैंक्स और ऐज भी इस शो में नजर आ सकते हैं। रोमन रेंस और जॉन सीना का मुकाबला पहले हो चुका है और फैंस एक बार फिर बड़े पीपीवी में इस मैच को देखना चाहते हैं। View this post on Instagram A post shared by John Cena (@johncena)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!