WWE के दिग्गज मार्क हेनरी ने हाल ही में Heavy Live with Scoop B में दस्तक दी और शो में कुछ बातें बोली। इसी के साथ WWE हॉल ऑफ फेमर ने रोंडा राउजी के लिए अपनी राय रखी। रोंडा राउजी को WWE रेसलमेनिया 35 के बाद से रिंग में नहीं देखा गया हैं। हेनरी ने बताया कि वो रोंडा राउजी का इंतजार कर रहे हैं कि वो कब वापसी करती हैं और कौन उनके खिलाफ लड़ता है।ये भी पढ़ें: 181 किलो के WWE दिग्गज ने सीएम पंक की वापसी और प्रतिद्वंदी को लेकर दिया बड़ा बयानमुझसे रुका नहीं जा रहा है मैं रोज प्रर्थना कर रहा हूं कि रोंडा राउजी वापसी करें और रिंग में लड़े। मुझे लगता है कि वो वापसी करेंगी। कोई अगर रोंडा को अच्छे से जानता है तो प्लीज उसे बोलो कि वो रिंग में वापसी करें। उनको पिछले साल रेसलमेनिया में लड़ते हुए देख अच्छा लगा था। उनको देखकर मुझे कर्ट एंगल की याद आई। कर्ट एंगल के साथ रोंडा राउजी ने मिलकर रेसलमेनिया में पहला मैच लड़ा था। पिछले साल रेसलमेनिया मे मेन इवेंट में हिस्सा लिया था।ये भी पढ़ें: "द अंडरटेकर एक बार रिंग के बाहर से मेरे ऊपर हंसे थे और ये मेरी जिंदगी का सबसे गंदा दिन था"The wait ends tonight!!Don't forget to tune in to a brand new edition of Legion of RAW, on our Facebook, YouTube and Twitter platforms, at 11PM EST!#WWE #WWERaw https://t.co/avlcOI60Z9— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) November 2, 2020WWE में रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर का मैच होमार्क हेनरी ने अपने विचार रखे जिसमें उन्होंने बताया कि कौन रोंडा राउजी को रेसलमेनिया के लिए चैलेंज कर सकता है। हेनरी ने 12 बार की चैंपियन शार्लेट फ्लेयर का नाम लिया और बताया कि इन दोनों का मैच वो रेसलमेनिया में देखना चाहते हैं। इसके अलावा बैकी लिंच के साथ भी रोंडा का मैच रोमांचक होगा।ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी इस हफ्ते की 5 बड़ी अफवाहें जिसके बारे में आपको जरूर जानना चाहिएये अच्छा होगा कि शार्लेट फ्लेयर रेसलमेनिया में रोंडा राउजी को चैलेंज करें। वैसे बैकी के साथ भी मैच अच्छा होता लेकिन वो प्रेग्नेंट हैं और रेसलमेनिया तक नहीं आ पाएगी। मैंने बता दिया है कि शार्लेट को ये मौका मिलना चाहिए लेकिन बैकी के साथ भी वन ऑन वन मैच अच्छा होता।रोंडा राउजी ने अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया 35 के मेन इवेंट में बैकी लिंच और शार्लेट के खिलाफ लड़ा था। जिसमें बैकी लिंच ने जीत दर्ज की थी और उसके बाद से रोंडा को WWE की रिंग में नहीं देखा गया हैं।