WWE सुपरस्टार द मिज (The Miz) ने उम्मीद जताई है कि उनका सामना ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) या फिर ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के खिलाफ रेसलमेनिया 37 (WrestleMania) में हो सकता है। उन्होंने कहा कि WWE में ये दो काबिल सुपरस्टार्स हैं जो उनके खिलाफ ग्रैंड शो पर लड़ सकते हैं।ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हारWWE मीडिया कॉल पर बात करते हुए द मिज से Give Me Sport से पूछा गया कि ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के साथ WWE WrestleMania 37 में एक ट्रिपल थ्रेट मैच हो सकता है। उन्होंने कहा कि वो सब कुछ करेंगे जिससे WWE चैंपियनशिप को फायदा हो। द मिज ने कहा कि वो WWE ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले से भी लड़ सकते हैं।ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंदमैं WWE चैंपियनशिप के लिए सब कुछ कर सकता हूं। काफी लोग आपकी आलोचना करते हैं लेकिन कुछ लोगों को पता है कि आप बेस्ट हो। मुझे लंबा समय इस बिजनेस में हो गया है। मैंने हर तरह का काम कर लिया है। ये कोई WWE चैंपियनशिप चैलेंज की बात नहीं है। मैं ये नहीं बोल रहा है कि मैं किसी को ओपन चैलेंज कर रहा हूं। लेकिन मैं इसके लिए किसी से भी लड़ सकता हूं। इसके मुझे अगर ब्रॉक से लेकर ड्रू तक लड़ना पड़े मैं लड़ सकता हूं।मैं WWE WrestleMania के मेन इवेंट में किसी से भी लड़ने के लिए तैयार हूं।द मिज ने बताया कि उन्हें WWE में सबसे ज्यादा क्या पसंद है और उन्हें क्या यहां काम करने में ज्यादा मजा आता है। इसी के साथ WWE WrestleMania 37 के लिए तैयार है। I hold the most coveted title in all of @wwe. I run it all. #WWEChampion https://t.co/hsTPSnblcH— The Miz (@mikethemiz) February 23, 2021WWE Elimination Chamer में चैंपियन बने थे द मिज Elimination Chamber पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर ने अपने टाइटल को डिफेंड किया था। इसके बाद बॉबी लैश्ले उनपर अटैक किया और तभी द मिज ने ब्रीफकेस कैश इन करते टाइटल अपने नाम किया था। अगले हफ्ते Raw में द मिज और बॉबी लैश्ले का मैच होने वाला है। ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित कियाNext week.#WWERaw #WWETitle @fightbobby @mikethemiz pic.twitter.com/ktiXkxezOs— WWE (@WWE) February 24, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।