मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी अब कुछ घंटे दूर है। इस बड़े पीपीवी के लिए प्रशंसक काफी ज्यादा उत्साहित है। यहां दो लैडर मैच देखने को मिलेंगे। इसके अलावा WWE ने मनी इन द बैंक (Money In The Bank) में कुछ सिंगल्स मैच भी तय किये हैं।
ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) और ब्रे वायट (Bray Wyatt) के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इस बड़े मैच के लिए प्रशंसक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे क्योंकि दोनों एक समय पर साथ थे। स्ट्रोमैन और वायट के बीच कुछ समय पहले ही दुश्मनी चालू हुई थी।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें कभी विलन नहीं बनना चाहिए
वायट ने पिछले साल वापसी की थी और इसके बाद उन्हें हराना मुश्किल हो गया। उनका गिमिक काफी जबरदस्त है और इस गिमिक में वायट किसी भी हाल में हार नहीं झेल सकते। वायट के हारने से कई सारी चीज़ें खराब हो जाएगी। इसलिए बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिसकी वजह से ब्रे वायट को ब्रॉन स्ट्रोमैन पर जीत मिलनी चाहिए।
3- Money In The Bank में एक टाइटल चेंज कराने के लिए
हर एक पीपीवी में चैंपियनशिप मैच होते हैं और कुछ मौकों पर टाइटल चेंज होते हैं। ज्यादातर पीपीवी में एक टाइटल चेंज जरूर होता है। इस वजह से मनी इन द बैंक में भी नया चैंपियन देखने को मिल सकता है।
ब्रे वायट अगर चैंपियन बन जाएंगे तो ये काफी बड़ी बात होगी। वायट के चैंपियन बनने से नए मैचों की राह खुल जाएगी। WWE अपने इस बड़े इवेंट में टाइटल चेंज जरूर कराना चाहेगा।
ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गया