ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) WWE के सबसे ताकतवर और टैलेंटेड स्टार्स में से एक है। रेसलमेनिया 36 (WrestleMania 36) में उन्होंने गोल्डबर्ग (Goldberg) को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। अब मनी इन द बैंक (Money In The Bank) पीपीवी करीब है।
इस बड़े इवेंट में यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के बीच ड्रीम मैच देखने को मिलेगा। ब्रे वायट ने स्मैकडाउन के एक एपिसोड में स्ट्रोमैन को चैलेंज किया था और इसके बाद ये बड़ा मुकाबला तय हो गया। दोनों स्टार्स पहले साथ काम करते थे लेकिन अब वो सिंगल्स स्टार के रूप में नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE Money In The Bank- 3 सुपरस्टार्स जिनका ब्रीफकेस जीतना गलती थी
ब्रॉन ने हाल ही में यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया है और इस वजह से उन्हें कुछ समय तक चैंपियन रहना चाहिए। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 कारणों के बारे में जिनकी वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में ब्रे वायट के खिलाफ जीत मिलनी चाहिए।
3- Money In The Bank में स्ट्रोमैन पहली बार टाइटल डिफेंड करेंगे
ब्रॉन स्ट्रोमैन को 2017 से सिंगल्स स्टार के रूप में पुश दिया जा रहा था और उन्हें कई सारे चैंपियनशिप मैच मिल चुके थे। इसके बाद भी वो टाइटल जीतने में असफल रहे। लगभग 3 सालों के इंतजार करने के बाद आखिर स्ट्रोमैन को किस्मत से टाइटल जीतने का मौका मिला।
ऐसे में अगर स्ट्रोमैन हाल ही में जीती चैंपियनशिप गंवा देते हैं तो ये निराशाजनक चीज़ रहेगी। इससे स्ट्रोमैन का मोमेंटम खराब हो जाएगा और फिर बतौर टॉप स्टार उनकी वापसी मुश्किल हो जाएगी।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें कभी विलन नहीं बनना चाहिए
2- ब्रे वायट बिना टाइटल के भी अच्छा काम कर सकते हैं
ब्रे वायट का गिमिक इस समय WWE में सबसे शानदार है। उनके पास दो बढ़िया कैरेक्टर्स है। द फीन्ड के गिमिक को देखना रोचक रहता है।
इसके अलावा वायट ज्यादा लाइव टीवी और नजर नहीं आते हैं और सिर्फ फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट में नजर आते हैं। ऐसे में अगर वो नॉन-टाइटल स्टोरीलाइन में होंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा। इससे चैंपियनशिप भी ज्यादा डिफेंड हो पाएगी।
1- ब्रॉन स्ट्रोमैन रिंग में ज्यादा अच्छे मैच दे पा रहे हैं
ब्रे वायट का गिमिक अच्छा है लेकिन जब मैचों और रेसलिंग की बात आती है तो वो थोड़े फीके पड़ जाते हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन ज्यादा अच्छे मैच दे सकते हैं। वो साइज में काफी बड़े हैं।
इसके अलावा उन्हें रिंग में देखना हमेशा ही रोचक रहता है। ऐसे में ब्रॉन स्ट्रोमैन को चैंपियन बने रहना चाहिए क्योंकि इससे हमें भविष्य में शानदार मुकाबले देखने को मिल पाएंगे।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WCW दिग्गज जिन्हें WWE ने कभी साइन नहीं किया