3- मिस्टर कैनेडी
WWE के इतिहास का तीसरा मनी इन द बैंक लैडर मैच मिस्टर कैनेडी ने जीता था। उनकी जीत काफी ज्यादा चौंकाने वाली थी क्योंकि मैच में रैंडी ऑर्टन, ऐज, सीएम पंक, हार्डी बॉयज़ जैसे बड़े स्टार्स और ऐसे में कैनेडी ने जीत दर्ज की। खैर, वो WWE टाइटल नहीं जीत पाए। बाद में 2009 में उन्हें रिलीज कर दिया गया।
2- एल्बर्टो डेल रियो
2011 के मनी इन द बैंक पीपीवी में एल्बर्टो डेल रियो की जीत हुई थी। उन्होंने कुछ समय बाद इसे समरस्लैम 2011 पीपीवी में कैश-इन किया और चैंपियन बन गए। खैर, अब वो WWE का हिस्सा नहीं है क्योंकि उन्होंने कुछ समय पहले कंपनी को अलविदा कह दिया था।
1- सीएम पंक
सीएम पंक एकमात्र ऐसे स्टार है जिन्होंने दो बार मनी इन द बैंक लैडर मैच जीता है। उन्होंने रेसलमेनिया 24 और रेसलमेनिया 25 में ब्रीफकेस जीता था और दोनों बार वो सफलतापूर्वक कैश-इन कर पाए। खैर, 2014 में वो WWE से चले गए और अबतक उनकी वापसी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें:- 3 बड़े WCW दिग्गज जिन्हें WWE ने कभी साइन नहीं किया