WWE में समय-समय पर नए दौर आते रहे हैं और हर दौर में कुछ रेसलर्स टॉप सुपरस्टार का दर्जा हासिल करने में सफल होते हैं। हर 5 या 10 साल में कई नए सुपरस्टार्स उभर कर सामने आते हैं।
लेकिन इस मामले में जॉन सीना(John Cena) और द अंडरटेकर(The Undertaker) जैसे बड़े सुपरस्टार्स की बराबरी शायद कोई नहीं कर पाएगा, जो एक दशक से भी लंबे समय तक अपने करियर के टॉप पर बने रहे।
ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो मौजूदा समय में WWE में साथ काम कर रहे हैं
जॉन सीना, हल्क होगन(Hulk Hogan), शॉन माइकल्स(Shawn Michaels) और रिक फ्लेयर(Ric Flair WWE के सबसे लोकप्रिय और सफल सुपरस्टार्स में शामिल किए जाते हैं। पिछले एक दशक की बात की जाए तो WWE के रोस्टर में निरंतर रेसलर्स की संख्या बढ़ती रही है, इसलिए टॉप पर पहुंचने के लिए कम्पटीशन लेवल भी काफी बढ़ चुका है।
इसलिए इस आर्टिकल में हम पिछले 5 सालों के समय को याद करते हुए उन WWE सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा सफलता प्राप्त की है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर के साथ मैच लड़ना चाहते हैं
पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन को वैसे तो मार्क हेनरी WWE में लाए थे, लेकिन कंपनी में आने के बाद ब्रे वायट उनके मेंटर/गुरु बने। दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड में आने से पहले स्ट्रोमैन कई स्ट्रॉन्गमैन चैंपियनशिप अपने नाम कर चुके थे।
साल 2015 में उन्होंने वायट फैमिली के मेंबर के तौर पर अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया। उस समय उनका बॉडीवेट और बॉडी साइज़ अन्य सुपरस्टार्स के मुकाबले बहुत ज्यादा था। लेकिन एक-एक साल बीतने के साथ ना केवल उन्होंने अपना बॉडीवेट कम किया बल्कि टॉप सुपरस्टार्स में से एक बनकर उभरे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें नई स्टोरीलाइन की सख्त जरूरत है
उसी गज़ब की बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन का नतीजा था कि WWE Wrestlemania 36 में वो महान प्रो रेसलर गोल्डबर्ग को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बने। इसके अलावा वो पिछले 5 साल में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन, RAW टैग टीम चैंपियन बनने के साथ कई अन्य उपलब्धियों को अपने नाम कर चुके हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।