WWE का अगला पीपीवी टीएलसी होगा। और इसे लेकर RAW और SmackDown में लगातार बिल्डअप चल रहा है। इस पीपीवी से पहले अब RAW और SmackDown का अंतिम एपिसोड होगा। WWE इन्हें खास बनाना चाहती है इसलिए इस हफ्ते RAW के लिए कई बड़े मैचों का ऐलान पहले ही कर दिया गया है। और इस बार ब्रांड के बड़े सुपरस्टार्स का आपस में मुकाबला होने वाला है। ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो TLC 2020 से पहले WWE Raw के आखिरी एपिसोड में देखने को मिल सकती हैWWE RAW में होगा धमालWWE RAW में इस हफ्ते एजे स्टाइल्स का मुकाबला शेमस के साथ होगा। ये बड़ा मैच होने वाला है। और इसके बाद टीएलसी में एजे स्टाइल्स का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर के साथ होगा। ड्रू मैकइंटायर इस मैच में दखल दे सकते हैं। और कुछ ना कुछ नया इस मैच में होने वाला है। कई रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा था कि ड्रू मैकइंटायर के अगले प्रतिद्वंदी शेमस होने वाले है तो यहां से कुछ नई स्टोरीलाइऩ आगे के लिए निकल सकती है।लाना का मुकाबला भी नाया जैक्स के साथ होगा। टीएलसी में फिर लाना, असुका का मुकाबला नाया जैक्स और शायना बैजलर के साथ होगा। WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ये मुकाबला होने वाला है। It goes down tomorrow night on #WWERaw!🔴 @AJStylesOrg brings #TheNightmareBeforeTLC🔴 @WWEBrayWyatt takes a field trip to the #ThunderDome🔴 Styles vs. @WWESheamus🔴 @LanaWWE vs. @NiaJaxWWE 🔴 #NewDay & @JEFFHARDYBRAND vs. #TheHurtBusinesshttps://t.co/rYXhi1iy38— WWE (@WWE) December 13, 2020एक टैग टीम मैच इस एपिसोड के लिए और भी सैट किया गया है। मौजूदा RAW टैग टीम चैंपियन द न्यू डे और जैफ हार्डी का मुकाबला द हर्ट बिजनेस से होगा। इसके अलावा एजे स्टाइल्स भी WWE यूनिवर्स को संबोधित करेंगे। ब्रे वायट भी अपना जलवा यहां बिखेरेंगे। रैंडी ऑर्टन के साथ टीएलसी में उनका मैच होने वाला है। ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भविष्य में मैच प्लान कर रहा हैWWE के दिमाग में व्यूअरशिप भी चल रही होगी। क्योंकि टीेएलसी से पहले इस एपिसोड पर सभी की नजरें रहेंगी। इसके बाद साल 2020 का अंतिम पीपीवी टीएलसी होगा। इसका मैच कार्ड पूरी तरह तैयार हो चुका है। इस बार दोनों ब्रांड्स की तरफ से बड़े मैच होने वाले हैं। इसे लेकर खास तैयारी की गई है। फैंस की नजरें RAW, SmackDown और टीएलसी पर पूरी तरह टिकी हुई है। वैसे भी ये साल का अंत चल रहा है और कुछ ना कुछ नया धमाका यहां देखने को मिल सकता है। RAW का एपिसोड भी खास होने वाला है। ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनका WWE से जाने के बाद करियर पूरी तरह बर्बाद हो गया