प्रो रेसलिंग में वापसी को लेकर इस समय ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) चर्चा का विषय बने हुए है। फाइटफुल की हालिया रिपोर्ट में कहा गया था कि WWE ने लैसनर की वापसी का प्लान तैयार कर लिया। ब्रॉक लैसनर की वापसी होगी तो इस बार बॉबी लैश्ले के साथ उनका मैच तय लग रहा है। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के इस समय WWE चैंपियनशिप है और लैसनर के साथ उनके ड्रीम मैच का इंतजार सभी कर रहे हैं। लगातार अफवाहें चल रही है कि लैसनर वापसी कर लैश्ले का बुरा हाल करेंगे। लैश्ले के बिजनेस पार्टनर MVP ने ट्विटर पर तीन शब्द लिखकर फैंस को जवाब दिया। ये भी पढ़ें: 2 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने Hell in a Cell 2021 में फैंस को निराश किया और 3 जिन्होंने सभी को प्रभावित कियाWWE दिग्गज ने MVP ने दिया बड़ा बयानसाल 2005 में लैश्ले ने डेब्यू किया और तब से फैंस लैसनर के साथ उनके मैच का इंतजार कर रहे हैं। अभी तक दोनों सुपरस्टार्स की टाइमिंग नहीं बन पाई लेकिन इस बार ये संभव लग रहा है। सभी को पता है कि इन दोनों का मैच सबसे बड़ा होगा। SummerSlam में इस बार ये मैच होने की पूरी उम्मीदें हैं। MVP ने ट्विटर पर कह दिया कि लैश्ले से लैसनर डरते हैं। जब लैसनर की वापसी होगी तो MVP का ये ओपनियन बदल सकता है।ये भी पढ़ें:WWE को खली रोमन रेंस की कमी, फेमस सुपरस्टार के साथ हुआ बहुत बड़ा धोखा, ब्रॉक लैसनर की वापसी का ऐलान?Lesnar FEARS Lashley. https://t.co/sS2QD83oJg— MVP (@The305MVP) June 21, 2021ये भी पढ़ें:380 दिन तक चैंपियन रहने वाले दिग्गज की Hell in a Cell में हुई करारी हार, मौजूदा WWE चैंपियन ने किया चारों खाने चितकई रिपोर्ट्स में पिछले कुछ समय से लगातार खबरें आ रही है कि इस बार SummerSlam में ब्रॉक लैसनर की वापसी होगी। बॉबी लैश्ले की बादशाहत इस समय WWE चैंपियन के रूप में जारी है। पिछले साल ड्रू मैकइंटायर ने लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। तब से लेकर WWE टीवी पर लैसनर नजर नहीं आए। अब लैसनर वापसी करेंगे तो वो बॉबी लैश्ले को पक्का चुनौती देंगे। कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!