WWE के फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और भारतीय मूल के सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) की अगली दुश्मनी देखने को मिलने वाली है। WWE के ट्विटर इंडिया पेज पर सवाल पूछा गया है कि WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल के बीच कौन जीतेगा?A dream match for many, a nightmare for one. #BusinessIsBusiness https://t.co/Z1bGp5FFp8— The Maharaja (@JinderMahal) May 4, 2020जिदंर महल ने इस पोस्ट के बाद तुरंत एक रीपोस्ट किया और कहा कि ये एक सपना या फिर बुरा सपना हो सकता है। इस ट्विटर में जिंदर महल ने वो तस्वीर डाली है जिसमें उनकी वापसी रॉ में हुई है। ऐसा माना जा रहा है की आने वाले कुछ दिनों में WWE इस फ्यूड का आगाज कर सकता है और फैंस को अच्छा मैच दे सकता है। The Maharaja is BACK on #WWERaw @JinderMahal #MustBeMonday https://t.co/XMBLqtZeYP pic.twitter.com/hBjs68wUpY— WWE (@WWE) May 4, 2020WWE में जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर एक टीम का हिस्सा थेसाल 2012 के दौरान जिंदर महल, ड्रू मैकइंटायर और WWE के पूर्व सुपरस्टार हीथ स्लेटर एक टीम में हुआ करते थे जिसको 3 MB के नाम से जाना था। तीनों का करियर उस दौरान इतना अच्छी नहीं गया लेकिन इस टीम को पसंद किया था। साल 2014 में कंपनी ने ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल को रिलीज कर दिया और हीथ स्लेटर को रखा। जिंदर महल को ब्रांड अलग होने का फायदा मिला और 2016 से वापसी की। जबकि साल 2017 में ड्रू मैकइंटायर को NXT में शामिल किया गया। जिंदर महल ने करियर को बेहतर किया और बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप को अपने नाम किया। जिंदर को क्लैश ऑफ चैंपियंस 2017 में एजे स्टाइल्स ने हराया था।ये भी पढ़ें-रोमन रेंस को WrestleMania से नाम वापस लेने की मिली बड़ी सजा, करियर पर सवाल?कंपनी में वापसी के बाद ड्रू का करियर भी अच्छा रहा , पहले NXT चैंपियनशिप को अपने नाम किया जिसके बाद मेन रोस्टर में डेब्यू। साल 2020 ड्रू के लिए काफी खास रहा है क्योंकि पहले रॉयल रंबल को जीता फिर रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर को हराकर अपना सपना सच किया और टाइटल जीता। खैर, अब देखना होगा कि क्या मनी इन द बैंक के बाद इन दो पूर्व दोस्तों के बीच मैच होता है या नहीं।ये भी पढ़ें-कुछ दिनों बाद WWE में होगी 2 कट्टर दुश्मनों की जबरदस्त हाथापाई