WWE NXT के सुपरस्टार कीथ ली ने मेन रोस्टर में डेब्यू कर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। कीथ और रैंडी ऑर्टन का फ्यूड चल रहा है। कीथ ली को WWE चैंपियनशिप के लिए इस हफ्ते नंबर वन कंटेंडर बनने का मौका भी मिला। पूर्व NXT चैंपियन के लिए अभी तक मेन रोस्टर काफी अच्छा जा रहा है।ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिनके बारे में फैंस भूल चुके हैंपहले डॉल्फ जिगलर के खिलाफ मैच उसके बाद रैंडी ऑर्टन के खिलाफ कीथ ली ने चुनौती पेश की। हालांकि रैंडी ऑर्टन ने जीत दर्ज कर चैंपियनशिप का मैच हासिल किया। कीथ ली के लिए WWE ने काफी चीज़ें साफ कर दी है क्योंकि उन्हें अब अगला बड़ा सुपरस्टार माना जा रहा है।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स को चोट के कारण चैंपियनशिप छोड़नी पड़ीकीथ ली की शानदार जीत के बाद एक फैन ने सोशल मीडिया पर पूछा कि उन्होंने फेमस मून टूर ऑफ द आइलैंड का इस्तेमाल किया जो न्यू जापान प्रो रेसलिंग के स्टार जैफ कॉब लगाया करते थे। हालांकि कीथ ने कहा कि उनका मूव थोड़ा अलग है और जैफ का अलग होता था।ये भी पढ़ें: 5 चीज़ें जो 'हील' रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद WWE में हो सकती हैंकीथ ली ने साफ किया कि उन्होंने किसी का मूव नहीं चुराया है और जैफ कॉब के मूव का नाम जैफ ब्राउन स्लैम था। कीथ ली और जैफ ब्राउन एक की जगह से आते हैं और वो उनको काफी पसंद भी करते हैं, हालांकि जैफ ब्राउन अब रेसलिंग से रिटायर हो चुके हैं।Nah boss lol. Cobbzilla's slam goes the other direction and has a full stop. I'd never steal my boy's move. I call it that the #JeffBrownSlam.He's a former wrestler in TX. He used it when I first started. I was always a fan so when he retired, I started using it to pay homage. https://t.co/3Wqfyh3kB7— Anoma Lee (@RealKeithLee) September 1, 2020Nah boss lol. Cobbzilla's slam goes the other direction and has a full stop. I'd never steal my boy's move. I call it that the #JeffBrownSlam.He's a former wrestler in TX. He used it when I first started. I was always a fan so when he retired, I started using it to pay homage. https://t.co/3Wqfyh3kB7— Anoma Lee (@RealKeithLee) September 1, 2020WWE ने कीथ ली के लिए क्या प्लान तैयार किया?बता दें कि कीथ NXT चैंपियनशिप को उन्हें गंवाना पड़ा जिसके बाद तुंरत उन्हें मेन रोस्टर में शामिल किया। रेड ब्रांड में आते ही उन्होंने दिग्गज सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन के खिलाफ हल्ला बोल। जिससे उम्मीद बढ़ गई है कि आने वाले समय में कीथ ली को बड़ा दिखाने के लिए WWE ऑर्टन बनाम कीथ का मैच बुक करने वाली है। पेबैक पीपीवी में भले ही रैंडी ऑर्टन को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन कीथ ली के खिलाफ हो जल्द नए फ्यूड के साथ आ सकते हैं। ये भी पढ़ें: रैंडी ऑर्टन को WWE Clash of Champions में चैंपियनशिप मैच मिलने की 5 बड़ी वजहरैंडी ऑर्टन का मैच क्लैश ऑफ चैंपियंस में WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ होने वाला है, ऐसे में तगड़ी उम्मीद लगाई जा रहा है कि कीथ ली इस मैच में दस्तक देकर रोमांच को दोगुना कर देंगे। जिसके बाद से उनका कहानी शुरु होगी। कीथ ली के हुनर को फैंस ने पिछले साल सर्वाइवर सीरीज के दौरान देखा था जिसमें उन्होंने रोमन रेंस को कड़ी टक्कर दी थी। अब देखना होगा कि आगे WWE कीथ ली को किस प्रकार से बुक करता है।