डीन एम्ब्रोज की पत्नी ने बताया कि वो WWE में किस चीज़ को सबसे ज्यादा मिस रही हैं

Ankit
WWE
WWE

WWE से इस साल काफी सारे लोग छोड़ चुके हैं या फिर उन्हें निकाल दिया गया है। इस लिस्ट में रैने यंग भी शामिल हैं जिन्होंने समरस्लैम के दौरान कंपनी को अलविदा बोला। अब रैने यंग बैला पोडकास्ट में थी जहां बैला बहनों के साथ उन्होंने काफी सारी बातें की। उन्होंने बताया की WWE में वो सबसे ज्यादा क्या मिस कर रही हैं और कैसा रहा उनका सफर।

ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने साल 2020 में सगाई की और 3 जिन्होंने अपनी रिलेशनशिप का खुलासा किया

रैने ने बताया कि वो काफी सारी चीज़ें करना चाहती थी लेकिन WWE में रहते हुए वो नहीं कर सकती थी। उन्होंने बताया कि WWE मे रहते हुए किस चीज़ को मिस रही हैं। उन्होंने कहा कि दोस्तों से मिलना और बैकस्टेज की बातें।

ये काफी अच्छा समय था लेकिन मुझे अपने करियर में कुछ और चीज़ें भी करनी थी। मैं सबसे ज्यादा मिस दोस्तों के साथ बातें करना और सभी लोगों को ना देखना और सबसे खास बैकस्टेज की बेकार चीज़ों में मैं मिस कर रही हूं।

WWE में पिछले 8 सालों तक किया रैने यंग ने काम

साल 2012 में रैने यंग ने WWE में कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। WWE में रैने यंग ने लगभग 8 सालों तक काम किया है और उन्होंने बड़ी एनाउंस, प्रेजेंटर और होस्ट का रोल अदा किया है। रैने यंग ने बैकस्टेज भी कई सारे इंटरव्यू किए हैं। रैने यंग पहली विमेंस कमेंटटेर बनीं जिनसे रॉ में हिस्सा लिया और कमेंट्री की।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के संभावित मैच को लेकर भड़के फैंस, ट्विटर पर दिखाया गुस्सा

बता दें कि इस साल WWE समरस्लैम के किकऑफ पैनल मे रैने यंग होस्ट के तौर पर नहीं बल्कि गेस्ट के रूप में नजर आईं थी। चार्ली उनकी जगह होस्ट कर रहे थीं। जब चार्ली ने उनसे पूछा तो रैने यंग ने कहा कि ये उनका फाइनल शो है। वहीं डीन एम्ब्रोज और रैने यंग के रिश्ते की बात की जाए तो दोनों ने साल 2013 में एक दूसरे को डेट करना शुरु किया था। जिसके बाद 2017 में दोनों ने शादी की। WWE में बैकस्टेज भी दोनों की स्टोरीलाइन दिखाई जाती थी।

ये भी पढ़ें: WWE TLC में हुए 5 सबसे बेहतरीन स्टिपुलेशन मैचों की रैंकिंग

रैने यंग WWE को छोड़ चुकी हैं लेकिन आगे क्या करने वाली हैं ये साफ नहीं हो पाया है। खबरों के अनुसार AEW में रैने यंग जा सकती हैं लेकिन अब वो प्रेग्नेंट हैं जिसको देखते हुए लग रहा है कि शायद आने वाले कुछ समय को वो AEW का हाथ नहीं थामने वाली।