WWE स्मैकडाउन में इस हफ्ते मौजूदा समय के दो बड़े सुपरस्टार्स का आमना-सामना देखने को मिला। रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर आमने-सामने इस बार आए। हाल ही में हैल इन ए सैल में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ ड्रू मैकइंटायर अपनी चैंपियनशिप हार गए थे। आने वाले रॉ के एपिसोड में उन्हें रीमैच मिलने वाला है।ये भी पढ़ें: 9 WWE सुपरस्टार्स जो डेब्यू के एक साल के अंदर ही चैंपियन बन गएरोमन रेंस ने दी ड्रू मैकइंटायर को बड़ी धमकीड्रूू मैकइंटायर ने ये बात साफ कर दी है कि वो रैंडी ऑर्टन को हराकर बैल्ट अपने पास ले आएंगे। और इसके बाद सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ेंगे। स्मैकडाउन में मेन इवेंट के बाद रोमन रेंस ने ड्रू मैकइंटायर को धमकी दे दी और कहा कि सर्वाइवर सीरीज में मुझसे लड़ने से पहले टाइटल वापस लाओ। इसके बाद ट्विटर पर भी उन्होंने धमकी दे दी।No title. No invitation. #SmackDown#SurvivorSeries https://t.co/8X6muEwss4— Roman Reigns (@WWERomanReigns) November 14, 2020रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर मौजूदा समय के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। रेसलमेनिया 35 में इन दोनों का मुकाबला हो चुका है। दोनों ने बहुत अच्छा मैच WWE यूनिवर्स को दिया। ड्रू मैकइंटायर के लिए साल 2020 बहुत अच्छा रहा है। रेसलमेनिया में इस साल उन्होंने WWE टाइटल ब्रॉक लैसनर को हराकर जीता था। अगर ड्रू मैकइंटायर को दोबारा रोमन रेंस के खिलाफ जीतना है तो फिर रैंडी ऑर्टन को रॉ में हराना पड़ेगा। अगर ड्रू मैकइंटायर रैडी ऑर्टन को हरा देते हैं तो फिर सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस और मैकइंटायर का मुकाबला होगा। ये भी पढ़ें: ब्रॉन स्ट्रोमैन ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप हारने को लेकर बहुत बड़ा खुलासा कियाहाल ही में ड्रू मैकइंटायर अपनी चैंपियनशिप को हारे हैं। हैल इऩ ए सैल में रैंडी ऑर्टन ने उन्हें हराया था। रेसलमेनिया के बाद से लगातार मैकइंटायर ने अपनी चैंपियनशिप डिफेंड की थी। लेकिन हैल इन ए सैल में नहीं कर पाए। हैल इन ए सैल के तुरंत बाद सर्वाइवर सीरीज के लिए रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस के मैच का ऐलान कर दिया गया था। अब अगले हफ्ते रॉ में मैकइंटायर को रीमैच मिलेगा। उनका सामना रैंडी ऑर्टन से एक बार फिर होगा। द फीन्ड इस मैच में खलल डाल सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर जल्द ही ट्रिपल थ्रैट मैच देखने को मिलेगा। फैंस इसकी उम्मीद लगाकर बैठे हैं। और आगे भी यही होने की पूरी उम्मीद है।ये भी पढ़ें: 3 WWE दिग्गज जिन्होंने उभरते हुए स्टार्स का करियर बर्बाद कर दिया