WWE का अगला पीपीवी क्लैश ऑफ चैंपियंस होने वाला हैं इसके बाद कंपनी ने कुछ पीपीवी को रोक दिया है। क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी 27 सितंबर (भारत में 28 सितंबर ) को होने वाला है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर महीने में WWE कोई पीपीवी नहीं करने वाली है जबकि नवंबर के लिए कुछ प्लांस तैयार किए हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस, समरस्लैम की तरह ही WWE थंडरडोम, एंवे सेंटर में होने वाला है।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर को बुरी तरह हराने वाले दिग्गज के WWE Survivor Series के लिए संभावित प्रतिद्वंदी का ऐलान?
क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद WWE क अगला बड़ा पीपीवी हैल इन ए सैल होने वाला है जिसकी तारी 1 नवंबर बताई जा रही है जबकि भारत में इसका प्रसारण 2 नवंबर को होगा। इससे पहले WWE का NXT TakeOver होने वाला है जो 4 अक्टूबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार NXT UK टूर भी अक्टूबर में हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो असल जिंदगी में रोमन रेंस के अच्छे दोस्त हैं
WWE सर्वाइवर सीरीज 2020 की तारीख को 22 नवंबर बताया जा रहा है। इसके अलावा TLC 2020 को 20 दिसंबर के लिए बुक किया गया है। इसी के साथ WWE के साल 2020 के सभी पीपीवी खत्म हो जाएंगे।
WWE ने साल 2020 के लिए पूरे प्लांस तैयार किए
रिपोर्ट्स के अनुसार WWE ने पहले समरस्लैम किया इसके एक हफ्ते पेबैक पीपीवी का आयोजन किया जिससे कंपनी को फायदा हो सके। हालांकि ये कैसा पीपीवी रहा इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। पेबैक पीपीवी में रोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता , जो सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बना।
ये भी पढ़ें:- WWE के बाहर ब्रॉक लैसनर के लिए 5 धमाकेदार विरोधी
इसी पीपीवी में रोमन रेंस और पॉल हेमन की जोड़ी काफी अच्छी देखने को मिली। अब दोनों ने एक पार्टनरशिप की है। रोमन रेंस ने करियर में दूसरी बार अब यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता लिया है। इस इवेंट में शायना बैजलर और नाया जैक्स ने बैली और साशा बैंक्स को हराकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। साथ ही बॉबी लैश्ले ने अपोलो क्रूज को हराकर 14 साल में पहली बार यूएस चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो ब्रॉक लैसनर WWE से जाने के बाद कर सकते हैं
इस पीपीवी में इनके अलावा कई सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया। कीथ ली जैसे रेसलर ने रैंडी ऑर्टन को मात दी। अब देखना होगा कि आने वाले पीपीवी में WWE किन किन रेसलर्स का मैच बुक करता है।