रोमन रेंस WWE के साथ साथ प्रो रेसलिंग में बहुत बड़ा नाम है। पिछले आठ सालों से WWE में रोमन रेंस ने काफी नाम कमाया है। शील्ड में रहते हुए उन्हें पावरहाउस कहा जाता था लेकिन सिंगल्स पुश में रोमन रेंस बिग डॉग बन चुके हैं। अब रोमन रेंस ने WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को दूसरी बार जीत लिया है। वहीं रोमन रेंस ने बताया कि वो WWE में सैथ रॉलिंस के लिए क्या सोचते हैं।ये भी पढ़ें: WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने WrestleMania 36 में बिना क्राउड के ब्रॉक लैसनर को हराने का अनुभव बतायारोमन रेंस ने कोरी ग्रेव्स के पोडकास्ट में शिरकत की और अपने पूर्व शील्ड भाई सैथ रॉलिंस को लेकर काफी सारी बातें की। रोमन रेंस ने बताया कि कैसे सैथ रॉलिंस ने खुद को और WWE को ऊपर तक पहुंचाया है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें क्लैश ऑफ चैंपियंस में हार से सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ेगारोमन रेंस WWE में रॉलिंस के लिए क्या सोचते हैं?Roman Reigns: "I'm in remission y'all" (Feb. 25, 2019) pic.twitter.com/8xDsJhlpjc— Nadia (@VinaMkayce) December 4, 2019मैं उस साल काफी लकी था, वो काफी अच्छा पल था जब सैथ रॉलिंस ने कैश इन किया था। उन्होंने उसके बाद न्यू यॉर्क में मैच लड़ा था और फिर वो यहां लड़ने आ गए थे। मैंने उन्हें सैन जोन्स में देखा था। वो काफी थके हुए दिख रहे थे। मेरे दिमाग में चल रहा था कि क्या तुम ठीक हो। क्योंकि उससे पहले मैंने ब्रॉक लैसनर से लड़ाई की थी जो काफी भयानक थी। हालांकि अगर आपको कहीं जाना नहीं होता है तो ठीक है लेकिन तब हालात कुछ और थे। क्योंकि उस वक्त उनके लिए काफी अच्छा पल था। वो पार्टी कर सकते थे लेकिन वो इसलिए नहीं हो सकती थी क्योंकि तुम्हें आगे काम करना था। मैंने शायद उसके बाद ब्रेक लिया था। लेकिन उनको रॉ में अगले दिन सभी के सामने जाना था। क्योंकि आपका काम ही ऐसा है और डील ऐसी है कि आपको क्राउड के सामने जाना ही पड़ता है।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपने डेब्यू के दिनों की तुलना में आज पहचान पाना मुश्किल है.@TheRock at #WrestleMania... Jey @WWEUsos at #WWEClash, my responsibility is putting our family’s name on top of the card and at the center of @WWE Universe. https://t.co/4uIOz0zHbb— Roman Reigns (@WWERomanReigns) September 23, 2020रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज के साथ साल 2012 में WWE के मेन रोस्टर में डेब्यू किया। साल 2014 में शील्ड को तोड़ दिया गया लेकिन तीनों सुपरस्टार्स को सिंगल्स में पुश दिया गया। हालांकि अब डीन एम्ब्रोज WWE का हिस्सा नहीं है। लेकिन शील्ड भाई सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस को कुछ वक्त पहले साथ में देखा जा चुका है। फैंस आज भी उम्मीद करते हैं कि शील्ड एक बार फिर से साथ काम करें।