NXT TakeOver, पोर्टलैंड: एडम कोल और टॉमैसो सिएम्पा के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच के 5 संभावित अंत

एडम कोल और टॉमैसो सिएम्पा
एडम कोल और टॉमैसो सिएम्पा

NXT टेकओवर: पोर्टलैंड में कई मैच होने वाले हैं जिनमें तीन तो चैंपियनशिप के लिए हैं जिसमें नार्थ अमेरिकन चैंपियनशिप, NXT विमेंस चैंपियनशिप और NXT चैंपियनशिप शामिल है। इन तीन चैंपियनशिप के अलावा भी कई मैच हैं जिनको लेकर फैंस उत्साहित हैं जिसमें जॉनी गर्गानो और फिन बैलर के बीच एक मैच तथा टीगन नॉक्स तथा डकोटा काइ के बीच एक मैच होना शामिल है।

इस तीसरे ब्रांड ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और फैंस इसमें होने वाले एक्शन के मुरीद है। अगर इतिहास देखा जाए तो कंपनी के मेन रोस्टर से भी बेहतर प्रदर्शन कई बार हमें NXT टेकओवर शो में देखने को मिलता है। इसमें NXT टेकओवर रिस्पेक्ट में बेली और साशा बैंक्स के बीच 30 मिनट तक चला आयरन मैन मैच शामिल है। वहीँ वॉरगेम्स में भी रेसलर्स ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

ये भी पढ़ें: 5 रेसलर्स जिनसे जॉन सीना को WrestleMania 36 में नहीं लड़ना चाहिए

NXT टेकओवर: पोर्टलैंड में एडम कोल और टॉमैसो सिएम्पा के बीच NXT चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच को लेकर फैंस उत्साहित हैं। उस मैच के कई अंत हो सकते हैं लेकिन ये हैं वो 5 संभावित अंत जो इस मैच की दिशा निर्धारित कर देंगे:

#5 एडम कोल बिना किसी दखल के मैच जीत जाते हैं

बिना दखल मैच जीत जाते हैं
बिना दखल मैच जीत जाते हैं

एडम कोल ने स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन और रॉ में सैथ रॉलिंस को हराकर ये साबित किया था कि वो सिर्फ अनडिस्प्यूटेड एरा के ही नहीं NXT के सबसे अच्छे रेसलर हैं। टॉमैसो सिएम्पा को चोट के कारण अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था तो वो उसे जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर एडम कोल उन्हें बिना किसी की मदद के हरा देते हैं तो ये उनके किरदार और करियर के लिए अच्छा होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#4 मैच डिसक्वालिफ़िकेशन से खत्म होता है

डिसक्वालिफ़िकेशन
डिसक्वालिफ़िकेशन

ये मैच ऐसे दो रेसलर्स के बीच हो रहा है जो काफी अच्छा एक्शन करते हैं। ऐसे में अगर ये दोनों अपने विरोधी पर अटैक करने की कोशिश में किसी भी ऐसी चीज का इस्तेमाल कर लेते हैं जो सिस्टम के हिसाब से गलत है तो ये मैच एक डिसक्वालिफ़िकेशन में खत्म होगा। वैसे इस मैच में अनडिस्प्यूटेड एरा के मेंबर्स का आना इस कहानी को रेसलमेनिया तक ले जा सकता है। इस समय का इस्तेमाल कहानी को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 5 मैच जो साल 2020 में जॉन मॉरिसन WWE में लड़ सकते हैं

#3 एडम कोल विवादित तरीके से मैच जीत जाते हैं

कॉन्ट्रोवर्शियल
कॉन्ट्रोवर्शियल

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि जीतने के लिए एडम किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसा संभव है कि वो अनडिस्प्यूटेड एरा के साथियों की मदद से मैच जीतकर टाइटल रिटेन कर लें। इसको हैरान करने से ज्यादा एंटरटेनिंग बनाने की तरफ पहला कदम कहा जा सकता है क्योंकि ये कहानी इसकी वजह से आगे बढ़ेगी और सबको फायदा पहुंचाएगी।

#2 अनडिस्प्यूटेड एरा, एडम कोल को धोखा देती है

अनडिस्प्यूटेड एरा
अनडिस्प्यूटेड एरा

अगस्त 2017 में बने इस ग्रुप को अप्रैल 2018 में रॉड्रिक स्ट्रांग ने पूरा किया था। उसके बाद से ये टीम हर वो टाइटल जीत चुकी है जो ब्रांड में है, लेकिन हाल में स्ट्रांग अपना टाइटल कीथ ली के हाथों हार गए थे। इसका सीधा अर्थ है कि अब धीरे धीरे ग्रुप टूटने की शुरुआत हो चुकी है। अगर शो के दौरान ब्रोज़रवेट नए NXT टैग टीम चैंपियन बन जाते हैं तो ग्रुप आकर एडम कोल पर अटैक कर सकता है। इससे वो टाइटल भी हार जाएंगे और ग्रुप से बाहर होकर मेन रोस्टर का हिस्सा बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Super ShowDown 2020: 3 कारणों से शो को देखना बेहद जरूरी है

#1 टॉमैसो सिएम्पा गोल्ड जीत जाते हैं

youtube-cover

टॉमैसो सिएम्पा को अपना टाइटल चोट के कारण छोड़ना पड़ा था लेकिन वापसी करने के बाद से ही वो इसको पाना चाहते हैं। इन प्रयासों को कुछ अन्य कहानियों की वजह से परेशानी हुई, लेकिन अब ये मुमकिन है कि टॉमैसो सिएम्पा टाइटल जीत जाएं। एडम कोल ने हर टाइटल को जीत लिया है जो ब्रांड का हिस्सा है, और ऐसे में मेन रोस्टर ही अब उनके लिए अगला कदम है।