WWE रेसलमेनिया 36 (WrestleMania) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लास्ट बार देखा गया था, लेकिन अब WWE के पास ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसा दिखने वाले रेसलर है। हम बात पार्कर बॉड्रेऑक्स (Parker Boudreaux) की कर रहे हैं जो बिल्कुल ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे दिखते हैं जैसे वो शुरूआती दिनों में थे। पार्कर बॉड्रेऑक्स (Parker Boudreaux) की बार-बार तुलना ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) से हो रही है लेकिन अब इस रेसलर को गुस्सा आ गया और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है।मैं दूसरा ब्रॉक लैसनर नहीं हूं...मैं पहला पार्कर बॉड्रेऑक्स हूंये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जिनके Elimination Chamber मैच जीतने से रोमन रेंस को कोई परेशानी नहीं होगी और 3 जिनका जीतना रोमन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता हैI’m not the next Lesnar. I’m the first Parker Boudreaux😈 #staywoke— Parker Boudreaux (@ParkerBoudreaux) February 17, 2021पार्कर और लैसनर में काफी सारी चीज़ें मिलती है क्योंकि WWE के पूर्व चैंपियन ब्रॉक लैसनर भी फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं और पार्कर भी फुटबॉल खेलते थे उसके बाद उन्होंने प्रो रेसलिंग में आने का फैसला किया।ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हारदोनों की फिजिक भी एक जैसी लगती है और पार्कर को देख काफी लोग बोल चुके हैं कि ब्रॉक लैसनर भी शुरूआती दिनों में इसी तरह के दिखते थे। हालांकि अब जब ये कहा जा रहा था कि WWE को दूसरा ब्रॉक लैसनर मिल गया है तब पार्कर ने सभी बातों पर विराम लगा दिया। बता दें कि पार्कर की लंबाई 6 फुट 4 इंच की और उनका वजन भी 300 पाउंड के करीब है।क्या WWE में ब्रॉक लैसनर की कमी को पूरी करेंगे पार्कर बॉड्रेऑक्स ?ब्रॉक लैसनर का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और उनके आने की चांस काफी कम लग रहे हैं। ब्रॉक लैसनर ने जब जब WWE में एंट्री की है उन्हें चैंपियनशिप की पिक्चर में डाला गया। ब्रॉक लैसनर को WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ लड़ते हुए देखा था। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। अब बताया जा रहा है कि पार्कर बॉड्रेऑक्स ने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो किसी भी हालत में WWE छोड़ने का मन बना चुके थेब्रॉक लैसनर जैसे दिखने वाले पार्कर बॉड्रेऑक्स के लिए WWE में करियर काफी अच्छा हो सकता है क्योंकि उनके जैसे रेसलर और फिजिक वाले सुपरस्टार की कमी है। अब देखना होगा कि क्या पार्कर WWE में ब्रॉक लैसनर की कमी को पूरा कर पाएंगे या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।