WWE में सीएम पंक की वापसी को लेकर पॉल हेमन ने खोले कुछ अहम राज़

Ankit
WWE
WWE

WWE के फैंस काफी भाग्यशाली है क्योंकि उन्हें रिंग में काफी सारे रेसलर देखने को मिले हैं। पिछले दो दशक से WWE ने कई ऐसे रेसलर फैंस को प्रदान किए जिसको भूल जाना काफी मुश्किल है। इसी लिस्ट में एक नाम सामने आता है वो है सीएम पंक। पंक पिछले छह से WWE का हिस्सा नहीं है लेकिन फिर भी फैंस चाहते हैं कि वो रिंग मे वापसी करें। पॉल हेमन जो सीएम पंक के मैनेजर रह चुके हैं उन्होंने उनकी वापसी को लेकर कुछ बातें बोली।

WWE में पंक की वापसी को लेकर पॉल हेमन ने क्या बोला?

Ariel Helwani of ESPN के साथ पॉल हेमन ने इंटरव्यू किया जिसमें उन्होंने काफी सारे मुद्दों को लेकर बातें की। हेमन ने कहा कि उन्हें कुछ नहीं पता कि पंक आने वाले हैं या नहीं।

पंक की वापसी को लेकर खुद पंक या फिर विंस मैकमैहन जानते हैं। मुझे बिल्कुल नहीं पता उनकी वापसी को लेकर, शायद वो खुद जानते हो। क्या पता इसकी जानकारी विंस मैकमैहन के पास हो। सच में मैं इस बारे में कोई जानकारी नहीं रखता हूं।

ये भी पढ़ें: 6 बार के दिग्गज चैंपियन ने WWE ड्राफ्ट में किसी ब्रांड द्वारा नहीं चुने जाने को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

पंक पिछले कुछ सालों से प्रो रेसलिंग से दूर हैं और उन्होंने MMA में भी हाथ आजमाया था। पंक ने पिछले साल फॉक्स के बैकस्टेज शो पर वापसी की थी जिसके बाद ये कयास लगाया गया कि पंक WWE का हिस्सा बनने वाले हैं।

ये भी पढ़ें: WWE द्वारा किए गए ट्वीट पर भड़के पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन का 6 फुट 1 इंच के रेसलर ने भद्दा मजाक बनाया

सीएम पंक ने 2014 में WWE से नाता तोड़ लिया था। पंक ने कंपनी पर आरोप लगाए थे कि उनके साथ गलत तरीकों से काम किया जा रहा है। विंस ने ये भी कहा था कि विंस मैकमैहन उन्हें ठीक से काम नहीं करने दे रहे थे। वहीं पंक ने भी अभी तक WWE में वापसी की कोई इच्छा जाहीर नहीं की है। माना जा रहा है कि पंक की वापसी हो सकती है और कुछ सुपरस्टार्स के खिलाफ उनका फ्यूड भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें:- WWE Smackdown, Twitter Reactions: रोमन रेंस के खतरनाक मैच के बाद फैंस की तरफ से आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

इसके अलावा काफी सारी अफवाहें ये भी सामने आ रही है कि पूर्व WWE चैंपियन सीएप पंक AEW का हिस्सा बन सकते हैं लेकिन वहां के लिए भी पंक ने कोई बात नहीं बोली है। देखना होगा कि क्या कभी पंक WWE में आते हैं या नहीं।