WWE समरस्लैम 2020 (SummerSlam) के लिए अहम खबर सामने आई रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार WWE समरस्लैम के लिए दूसरी जगह को तलाश लिया है। WrestleVotes की रिपोर्ट्स के मुताबिक समरस्लैम को WWE परफॉर्मेंस सेंटर में नहीं करने वाला है। सूत्रों का कहना है कि WWE ने जगह को देख लिया है जो USA के नॉर्थ इस्ट हिस्से में हैं। WrestleVotes ने ये भी बताया है कि अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि क्या इस इवेंट में फैंस आएंगे या नहीं।ये भी पढ़ें-WWE SummerSlam का संभावित मैच कार्ड सामने आया I’ve been told by 2 different sources over the weekend that the feeling is SummerSlam will be happening outside the PC. Seems like WWE found a location... Northeastern part of the US. No word on if fans will be in attendance or not just yet.— WrestleVotes (@WrestleVotes) August 3, 2020WWE समरस्लैम 2020 के लिए तैयारियां चल रही हैWWE समरस्लैम 2020 का आयोजन 23 अगस्त (भारत में 24 अगस्त) को होने वाला है। WWE ने अभी समरस्लैम की लोक्शन को लेकर चुप्पी साधी हुई है। इसके अलावा काफी सारे रिपोर्ट्स सामने आई थी कि शायद इस इवेंट में लाइव ऑडियंस को बुलाया जाएगा लेकिन किस प्रकार से ये तय नहीं किया गया है।Source: those in power at WWE are meeting today to discuss and hopefully finalize SummerSlam plans, including location. As noted before, the desperation to land a location outside of the PC is coming from the top. It’s not as easy as they had hoped.— WrestleVotes (@WrestleVotes) July 31, 2020ऐसा बताया जा रहा है कि अगर WWE को समरस्लैम के लिए कोई अच्छी जगह नहीं मिलती है तो वो अपने शो को परफॉर्मेंस सेंटर में ही करेगा। समरस्लैम को WWE के 4 बड़े पीपीवी में से एक माना जाता है, जबकि रेसलमेनिया के बाद ये दूसरे स्थान पर रहता है। इस साल समरस्लैम पीपीवी का ये 33वां संस्करण होगा।ये भी पढ़ें-WWE WrestleMania 36 में विंस मैकमैहन चाहते थे जॉन सीना और कर्ट एंगल का मैचसमरस्लैम में कई यागदार मैच हुए हैं, ये वहीं इवेंट है जिसमें ब्रॉक लैसनर और रैंडी ऑर्टन सबसे युवा WWE चैंपियन बने थे। दिग्गज ब्रेट हार्ट ने कई सारे शानदान मैच समरस्लैम में दिए हैं।इस साल भी फैंस कुछ धमाकेदार मैच देखना चाहते हैं। अभी तक WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन का मैच बुक किया गया है इसके अवाला रॉ टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी बुक हो चुका है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में WWE किन किन मैच को बुक करता है।