एलिमिनेशन चैंबर(Elimination Chamber) का समापन हो गया है। द मिज(The Miz) ने ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) के ऊपर मनी इन द बैंक कैश इन कर WWE चैंपियनशिप अपनी करियर में दूसरी बार हासिल की। रोड टू रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 की लिस्ट में अब द मिज शामिल हो गए है। इस पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर का WWE चैंपियनशिप हारना काफी चौंकाने वाला पल रहा और किसी को यकीन नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हार
ड्रू मैकइंटायर का WWE चैंपियनशिप हारने का कारण
डेव मैल्टजर ने Elimination Chamber में जो बुकिंग का निर्णय लिया गया था उसके बारे में अपनी रिपोर्ट में बड़ी बात कही है। मैल्टजर के अनुसार टाइटल में बदलाव नए परिवर्तन के लिए किया गया ताकि किसी और स्थान पर नई स्टोरीलाइन को ले जाया सके। ब्रायन एल्वारेज ने ये भी कहा है कि रेड ब्रांड के अगले एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर रीमैच की मांग कर सकते हैं। वहीं डेव मैल्टजर ने ये साफ कर दिया है कि अब टाइटल में बदलाव बहुत जल्द नहीं होने वाला है क्योंकि WrestleMania से पहले एक और पीपीवी बचा हुआ है।
ये भी पढ़ें: 2 WWE सुपरस्टार्स जो Elimination Chamber 2021 में फ्लॉप रहे और 3 जिन्होंने प्रभावित किया
कंपनी ने हाल ही में जिस तरह की बुकिंग की है उससे लगता है कि WWE Fastlane में ड्रू मैकइंटायर को ये चैंपियनशिप फिर से मिल जाएगी। Elimination Chamber से एक और बात सामने आई है कि ड्रू मैकइंटायर के दो प्रतिद्वंदियों को WWE पुश देना चाहता है। इसमें पहला नाम बॉबी लैश्ले का है और दूसरा नाम शेमस का है। लैश्ले का मुकाबला WWE चैंपियनशिप के लिए द मिज के साथ अगले हफ्ते के लिए तय भी हो गया है।
ये भी पढ़ें: WWE Rumor Roundup: लार्स सुलिवन का नया करियर प्लान, कंपनी ने पूर्व चैंपियन को मैच लड़ने की अनुमति देने से किया इनकार
WWE का अगला पीपीवी WrestleMania है और यहां यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच रोमन रेंस और ऐज के बीच तय हो गया है। WWE चैंपियनशिप की तस्वीर अभी पूरी तरह साफ नहीं हुई है यानि की इस चैंपियनशिप के लिए आगे कुछ भी हो सकता है। फिलहाल द मिज नए WWE चैंपियन बन गए है और वो कब तक चैंपियन बने रहेंगे ये देखने वाली बात होगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।