18 जुलाई को WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2021 का आयोजन होगा। इस पीपीवी में फैंस भी नजर आएंगे। मैच कार्ड में कई बड़े मैच जुड़ चुके हैं। Cageside Seats के अनुसार WWE इस पीवीवी के मैच कार्ड में दो बड़े टाइटल मैचों को जल्द ही जोड़ेगा। WWE रॉ (Raw) टैग टीम चैंपियनशिप मैच और विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच भी इस पीपीवी में फैंस को देखने को मिल सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE की चैंपियन और दिग्गज सुपरस्टार को मिला भारतीय नामों को पुकारने का अनोखा चैलेंज, जवाब सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरानWWE Money in the Bank को लेकर बड़ी जानकारी WWE Raw टैग टीम चैंपियनशिप इस समय एजे स्टाइल्स और ओमोस के पास हैं और वहीं विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप पर नटालिया और टमिना ने कब्जा जमाया हैं। हालांकि इनके प्रतिद्वंदी को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई। WWE का ये पीपीवी बहुत बड़ा होगा और फैंस को बड़े सरप्राइज भी इसमें देखने को मिलेंगे। टमिना और नटालिया का नया प्रतिद्वंदी कौन होगा ये देखने वाली बात होगी।ये भी पढ़ें:WWE Rumor Roundup: Roman Reigns के यूनिवर्सल चैंपियन होने की वजह से बढ़ी समस्या, टॉप सुपरस्टार पैसों की कमी की वजह से छोड़ना चाहता था कंपनीDream big. Win big. #AndNew #WrestleMania pic.twitter.com/TcK01gSsjS— AJ Styles (@AJStylesOrg) April 11, 2021WWE Money in the Bank 2021 का अब तक का मैच कार्ड1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ऐज (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)2- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs कोफी किंग्सटन (WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)4- मेंस Money in the Bank लैडर मैच (Raw - रिकोशे, रिडल, जॉन मॉरिसन और ड्रू मैकइंटायर। SmackDown - बिग ई, केविन ओवेंस)ये भी पढ़ें: शोक में डूबा WWE, भारतीय मूल के दिग्गज ने विंस मैकमैहन को दिया बड़ा 'धोखा', रोमन रेंस को मिली खुली चुनौती5- विमेंस Money in the Bank लैडर मैच (Raw - नेओमी, असुका, एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस। SmackDown - कार्मेला, जेलिना वेगा)6- बियांका ब्लेयर (चैंपियन) vs बेली (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप के लिए आई क्विट सिंगल्स मैच)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।