रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) असल में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक है। उन्होंने WWE में काम करते हुए काफी नाम कमाया है। उन्होंने कई सारे बड़े इवेंट्स में मैच लड़े हैं। वो WWE के सबसे बड़े शोज़ में से एक रेसलमेनिया (WrestleMania) का हिस्सा भी बने हैं। उन्होंने इस दौरान कई सारे मैच लड़े हैं।Just rewatched Seth Rollins-Randy Orton from Wrestlemania 31 (because how else would I spend my Saturday morning?) and I still can’t get over this RKO pic.twitter.com/22gNlw2Fg1— Ben Axelrod (@BenAxelrod) April 6, 2019ये भी पढ़ें:- जॉन सीना को पिछले 5 सालों के अंदर सिंगल्स मैच में हराने वाले सभी WWE सुपरस्टार्स की लिस्टवो इस साल भी WrestleMania का हिस्सा बनते हुए दिखाई देंगे। कई बार उन्हें जीत मिली हैं। इसके अलावा कुछ मौकों पर उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है। इस आर्टिकल में हम रैंडी ऑर्टन की WrestleMania पीपीवी में 4 सबसे बड़ी और यादगार जीत के बारे में बात करने वाले हैं।4- जब WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने सैथ रॉलिंस को WrestleMania में पराजित किया थाRandy Orton hits Seth Rollins with a jaw-dropping RKO out of nowhere: WrestleMania 31 https://t.co/LELJXmGUlX pic.twitter.com/xr61avRGR6— Sortiwa (@Sortiwa) April 8, 2018रैंडी ऑर्टन और सैथ रॉलिंस के करियर के सबसे अच्छे WrestleMania मैचों में ये जरूर शामिल होगा। दोनों ने अपने प्रदर्शन से सबको शॉक कर दिया था। उन्होंने कई सारे शानदार मूव्स और फिनिशर दिखाए थे। कई नियर फॉल्स देखने को मिले थे। कई बार लगा कि सैथ की जीत होगी लेकिन इसके बावझूद ऑर्टन ने प्रभावित किया।ये भी पढ़ें:- 5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE में 10 या उससे ज्यादा सालों के बाद वापसी कीमैच का अंत सबसे खास था क्योंकि रैंडी ऑर्टन ने सैथ रॉलिंस के स्टॉम्प को अपने RKO में बदला और पिन किया। साथ ही मैच में जीत दर्ज की। देखा जाए तो ऑर्टन के लिए ये काफी बड़ी जीत थी और इसके चलते उन्हें हमेशा ही याद रखा जाएगा। इस मैच के चलते ही WrestleMania 31 सही मायने में बेहतर बन पाया था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।