2- रॉ में रैंडी ऑर्टन के लिए ज्यादा बेबीफेस चैलेंजर्स नहीं होते
रॉ रोस्टर में इस समय ज्यादा बेबीफेस सुपरस्टार्स नहीं है। अगर रैंडी ऑर्टन चैंपियन बनते तो उनके लिए चैलेंजर के रूप में सिर्फ ड्रू मैकइंटायर और केविन ओवेंस होते।
इसके अलावा रॉ में ज्यादा हील स्टार्स है। ड्रू के पास आने वाले समय में काफी सारे चैलेंजर्स रहेंगे। अगर ऐज इस समय चोटिल नहीं होते तो ऑर्टन विजेता बन सकते थे।
1- रैंडी ऑर्टन के चैंपियन बनने से रेटिंग्स में फायदा नहीं होता
रैंडी ऑर्टन भले ही एक शानदार हील हो लेकिन वो चैंपियन बनकर शायद ही रॉ पर ज्यादा फैंस का ध्यान खींच पाते। WWE इस समय व्यूअरशिप में संघर्ष कर रहा है।
ऐसे में अगर कोई नया स्टार ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियन बनता है तो जरूर ही WWE को रेटिंग्स में फायदा हो सकता है। फैंस नए स्टार को बतौर चैंपियन देखने में रूचि रखते हैं और इस वजह से ऑर्टन को समरस्लैम में चैंपियन नहीं बनाया गया।
ये भी पढ़ें- WWE SummerSlam 2020: रोमन रेंस की वापसी के 4 बड़े कारण