Surprises Can Happen Raw: WWE Raw के अगले एपिसोड के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। Saturday Night's Main Event के सफल आयोजन के बाद अब फैंस की नज़र रेड ब्रांड के अगले शो पर टिकी हुई है। WWE ने Raw के लिए कुछ बड़ी चीजों के ऐलान कर दिए हैं। इसके द्वारा Raw के Netflix पर डेब्यू स्पेशल एपिसोड को बिल्ड करने की कोशिश की जाएगी। अगर उन्हें रेड ब्रांड के शो को धमाकेदार बनाना है, तो कुछ शॉक्स और सरप्राइज प्लान करने होंगे। इस आर्टिकल में हम 5 चौंकाने वाली चीजों के बारे में बात करेंगे, जो Raw के अगले एपिसोड में हो सकती हैं।5- WWE Raw में सैथ रॉलिंस हील की तरह बर्ताव करते हुए सीएम पंक पर हमला करेंसैथ रॉलिंस और सीएम पंक दोनों को फैंस पसंद करते हैं। दोनों इस समय बेबीफेस हैं। हालांकि, जब सीएम पंक की बात आती है, तो सैथ रॉलिंस का अलग ही रूप देखने को मिलता है। Raw में सीएम पंक प्रोमो कट करने वाले हैं। वो यहां कई चीजों को लेकर बात कर सकते हैं और सैथ को निशाना बना सकते हैं। इसी बीच अगर सैथ एक हील की तरह पीछे से आकर पंक पर हमला करते हैं और उनका हाल बेहाल कर देते हैं, तो यह बहुत बड़ा सरप्राइज होगा। यहां से विजनरी के हील रन की शुरुआत हो सकती है।4- WWE Raw में ब्रॉन ब्रेकर अपनी चैंपियनशिप हार सकते हैंब्रॉन ब्रेकर WWE Raw में अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को दांव पर लगाने वाले हैं। उनका सामना लुडविग काइजर से देखने को मिलेगा। ब्रॉन ब्रेकर की इस मैच में जीत के चांस बेहद ज्यादा हैं, क्योंकि कोई नहीं सोच रहा है कि उनकी बादशाहत का अंत अभी देखने को मिलेगा। उनके लंबे समय तक टाइटल होल्ड करने के चांस हैं और इसी बीच अगर Raw में किसी तरह से लुडविग काइजर उन्हें हराकर चैंपियन बनते हैं, तो यह 2024 के सबसे बड़े सरप्राइज में से एक होगा।3- कोफी किंग्सटन को WWE Raw में अपने होमटाउन में ही बू का सामना करना पड़ेकोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स दोनों ही बिग ई को धोखा दिए जाने के बाद से चर्चा का विषय हैं। फैंस उन्हें पसंद नहीं कर रहे हैं। पिछले हफ्ते किंग्सटन और वुड्स को फैंस ने बोलने तक नहीं दिया था और बहुत बू किया था। अब Raw का अगला शो बॉस्टन में होने वाला है। कोफी वैसे तो घाना, वेस्ट अफ्रीका के हैं लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई और प्रोफेशनल करियर की शुरुआत बॉस्टन से की है। वो इतने सालों से बॉस्टन के निवासी हैं और इसी वजह से जब वो वहां जाते हैं, तो फैंस उन्हें बहुत ज्यादा सपोर्ट करते हैं। हालांकि, Raw में अगर उन्हें अपनी अपीयरेंस पर होमटाउन के द्वारा ही बू मिली, तो यह बड़ा सरप्राइज होगा।2- जजमेंट डे किसी तरह से WWE Raw में टाइटल रिटेन रखने में सफल हो जाए View this post on Instagram Instagram Postजजमेंट डे के फिन बैलर और जेडी मैकडॉना Raw के अगले शो में वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ चैंपियनशिप दांव पर लगाने वाले हैं। इस मैच में जजमेंट डे के सदस्य रिंगसाइड से बैन रहेंगे। पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, तो जजमेंट डे के कारण ही बैलर और जेडी जीते थे। अब जब जजमेंट डे बैन है, तो वाइकिंग रेडर्स की जीत के चांस बेहद ज्यादा हैं और फैंस इसी चीज की उम्मीद लगाकर बैठे हुए हैं। अगर किसी तरह से फिन और जेडी यहां भी टाइटल रिटेन रखने में सफल हुए, तो यह बड़ा सरप्राइज माना जाएगा।1- WWE Raw में गुंथर को कैरियन क्रॉस द्वारा चैलेंज मिले View this post on Instagram Instagram PostWWE Saturday Night's Main Event में गुंथर ने फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट को हराकर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को रिटेन किया। फैंस को यह मैच काफी पसंद आया था। अब Raw में गुंथर को नए चैलेंजर की तलाश होगी। सभी की पसंद अलग है लेकिन बहुत कम लोग कैरियन क्रॉस के बारे में सोच रहे होंगे। फाइनल टेस्टामेंट के कैरियन को पिछले Raw में अंकल हाउडी को पिन करते हुए Wyatt Sick6 पर जीत मिली है। साफ तौर पर क्रॉस के पास मोमेंटम है और वो गुंथर को टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं। अगर यह मैच ऑफिशियल होता है, तो सभी के लिए सरप्राइज रहेगा, क्योंकि अभी इसकी उम्मीद बेहद कम है।