Raw Things WWE Subtly Told (2 December 2024): WWE Raw का इस हफ्ते जबरदस्त एपिसोड का आयोजन किया गया। रॉ (Raw) में सीएम पंक (CM Punk) vs सैथ रॉलिंस फिउड की शुरूआत देखने को मिली। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर की वापसी हुई। साथ ही, जे उसो पर किसी ने हमला किया और Saturday Night's Main Event के लिए दो बड़े मैचों का ऐलान हुआ। यही नहीं, रेड ब्रांड में भविष्य से जुड़े कुछ संकेत भी मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- क्या रिया रिप्ली के कारण WWE में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनेंगी इयो स्काई?
इयो स्काई काफी समय पहले लिव मॉर्गन के विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप की चैलेंजर बन गई थीं। इस हफ्ते Raw में ऐलान हुआ कि इयो को Saturday Night's Main Event में लिव के खिलाफ टाइटल मैच मिलेगा। देखा जाए तो मौजूदा समय में मॉर्गन की रिया रिप्ली से भी दुश्मनी देखने को मिल रही है।
इस हफ्ते Raw में लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ का रिया से ब्रॉल भी हुआ था। देखा जाए तो लिव से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप छीनकर ही उन्हें सबसे बड़ा झटका दिया जा सकता है। इस वजह से संभव है कि रिप्ली Saturday Night's Main Event में इयो स्काई को मॉर्गन के खिलाफ मैच में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने में मदद कर सकती हैं।
4- WWE Raw में सीएम पंक के कारण सैथ रॉलिंस जल्द हील टर्न ले सकते हैं
सैथ रॉलिंस ने इस हफ्ते Raw में सीएम पंक के साथ ब्रॉल करके आखिरकार उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत कर दी। अगर सैमी ज़ेन-जे उसो वहां नहीं आते तो स्थिति काफी खराब हो सकती थी। ऐसा लग रहा है कि WWE का फिलहाल पंक को हील टर्न कराने का कोई इरादा नहीं है।
सैथ रॉलिंस जरूर काफी समय से विलन बनने के संकेत दे रहे हैं। संभव है कि WWE सैथ के सीएम पंक के खिलाफ राइवलरी को सही दिशा देने के लिए उन्हें जल्द ही हील टर्न करा सकती है। हालांकि, अगर रॉलिंस हील टर्न ले लेते हैं तो पंक की मुश्किलें काफी बढ़ जाएगी।
3- फिन बैलर शायद WWE में गुंथर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीत नहीं पाएंगे
फिन बैलर ने Survivor Series में गुंथर को डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद की। वहीं, फिन इस हफ्ते Raw में रिंग जनरल को टाइटल मैच के लिए चैलेंज करते हुए दिखाई दिए। यही नहीं, बैलर ने गुंथर के डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ जीत के बाद उनपर जबरदस्त हमला कर दिया।
अब Saturday Night's Main Event के लिए गुंथर vs फिन बैलर का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच बुक कर दिया है। फिन अपने साथियों की मदद से यह मुकाबला जीतकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहेंगे। हालांकि, डेमियन प्रीस्ट कभी भी उनकी चाल में उन्हें कामयाब नहीं होने देंगे। संभव है कि डेमियन वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में बैलर की हार का कारण बनकर अपना बदला ले सकते हैं।
2- WWE Raw में जे उसो पर हुए हमले के पीछे ड्रू मैकइंटायर का हाथ हो सकता है
WWE Raw में इस हफ्ते जे उसो पर किसी ने बैकस्टेज हमला कर दिया। जैसा कि हमने बताया कि जे Raw की शुरूआत में सैमी ज़ेन के साथ सीएम पंक-सैथ रॉलिंस के ब्रॉल के दौरान नज़र आए थे। वहीं, मेन इवेंट में सैमी को सैथ के खिलाफ हार मिली और मुकाबले के बाद ड्रू मैकइंटायर ने वापसी करके ज़ेन को क्लेमोर किक हिट किया।
ऐसा लग रहा है कि रेड ब्रांड में जे पर हुए अटैक के पीछे भी ड्रू का हाथ हो सकता है। देखा जाए तो मेन इवेंट जे और सैमी ज़ेन ने WarGames मैच के लिए सीएम पंक से हाथ मिलाया था। मैकइंटायर WWE में पंक को अपना बड़ा दुश्मन मानते हैं। स्कॉटिश वॉरियर ने शायद जे उसो-सैमी को सीएम के साथ आने की सजा दी है।
1- क्या बिग ई WWE में रेसलर के रूप में वापस आने वाले हैं?
इस हफ्ते Raw में न्यू डे की 10वीं एनिवर्सरी के दौरान बिग ई की वापसी होने की उम्मीद थी और ऐसा हुआ भी। हालांकि, किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी कि पूर्व WWE चैंपियन की वापसी के बाद उनसे कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स काफी बुरा व्यवहार करेंगे। इस सैगमेंट के दौरान बिग ई को बोझ बताया गया और साथ ही दावा किया गया कि उनकी रिंग में कभी वापसी नहीं होगी।
बता दें, बिग ई नेक इंजरी की वजह से कुछ सालों से रिंग से दूर हैं। Raw में उनकी इंजरी का मजाक उड़ाया जाना इस बात का संकेत हो सकता है कि वो रेसलर के रूप में वापसी करने को तैयार हैं। संभव है कि बिग ई Royal Rumble 2025 में अपना इन-रिंग रिटर्न करके कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स को झटका दे सकते हैं।