WWE Raw Things Subtly Told: WWE Raw के इस हफ्ते जबरदस्त एपिसोड का आयोजन किया गया। रॉ (Raw) में कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले और बैश इन बर्लिन (Bash In Berlin) को हाइप करने की कोशिश की गई। साथ ही, रेड ब्रांड में भविष्य से जुड़े कुछ बड़े संकेत मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- WWE Bash In Berlin में जजमेंट डे को मिक्स्ड टैग टीम मैच में दखल देने से रोकेंगे LWO?
लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो के लिए Bash In Berlin में मिक्स्ड टैग टीम मैच में डेमियन प्रीस्ट और रिया रिप्ली का सामना करना आसान नहीं होगा। यही कारण है कि बाकी जजमेंट डे मेंबर्स मैच में दखल देकर लिव और डॉमिनिक की मदद कर सकते हैं। बता दें, इस हफ्ते Raw में जजमेंट डे की LWO से दुश्मनी आगे बढ़ती हुई देखने को मिली।
इसके अलावा जजमेंट डे ने Raw में 8 मैन टैग टीम मैच में LWO को हराया। ऐसा लग रहा है कि जजमेंट डे के Bash In Berlin में मिक्स्ड टैग टीम मैच में दखल देने की कोशिश करते वक्त LWO वहां आकर उन्हें सबक सिखा सकते हैं। वहीं, रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट इसका फायदा उठाकर मैच जीत सकते हैं।
4- WWE Raw में जे उसो के लिए आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट जीत पाना आसान नहीं होगा
इस हफ्ते Raw में जे उसो और पीट डन ने अपने-अपने मैच जीतकर आईसी चैंपियनशिप टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बनाई। मेन इवेंट जे यह टूर्नामेंट जीतने का दावा कर चुके हैं। बता दें, इस टूर्नामेंट के पहले राउंड में शेमस vs लुडविग काइज़र vs ब्रॉन्सन रीड और डॉमिनिक मिस्टीरियो vs ड्रैगन ली vs इल्या ड्रैगूनोव के रूप में दो ट्रिपल थ्रेट मैच और होने हैं।
इन दोनों मैचों में दो बेहतरीन सुपरस्टार्स जीत हासिल करके टूर्नामेंट के अगले राउंड में जगह बना सकते हैं। इस वजह से जे उसो के लिए कम्पटीशन काफी बढ़ जाएगा। यही कारण है कि मेन इवेंट जे का टूर्नामेंट जीतकर ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना आसान नहीं होगा।
3- WWE Raw में अंकल हाउडी को हरा पाना आसान नहीं होगा
अंकल हाउडी ने इस हफ्ते Raw में अपने इन-रिंग डेब्यू पर चैड गेबल का सामना किया। आईवी नाइल ने इस मुकाबले में दखल देकर हाउडी का ध्यान भटकाया। इसके अलावा द क्रीड ब्रदर्स भी मैच के दौरान सुपरनैचुरल सुपरस्टार पर हमला करते हुए दिखाई दिए।
हालांकि, इस चीज़ का अंकल हाउडी पर कुछ खास असर नहीं हुआ। यही नहीं, वो अंत में चैड गेबल को सिस्टर एबीगेल देकर पिन करते हुए मैच जीतने में कामयाब रहे। हाउडी का इतने दखल के बावजूद जीत हासिल करना दर्शाता है कि किसी भी रेसलर के लिए उन्हें हराना आसान नहीं होने वाला है।
2- WWE Bash In Berlin में सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर मैच काफी खतरनाक हो सकता है
ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते Raw में सीएम पंक पर तंज कसते हुए दिखाई दिए। जल्द ही, पंक ने आकर ड्रू पर स्ट्रैप से जबरदस्त हमला कर दिया। इसके बाद मैकइंटायर ने फाइट बैक किया लेकिन ब्रॉल के दौरान दिग्गज का पलड़ा भारी रहा। इस ब्रॉल को रोकने के लिए सिक्योरिटी बीच में आ गई और हील सुपरस्टार भाग खड़े हुए।
देखा जाए तो Bash In Berlin में सीएम पंक और ड्रू मैकइंटायर स्ट्रैप से बंधे होंगे और ये दोनों एक-दूसरे से बचकर भाग नहीं पाएंगे। यही नहीं, मैच में पंक और ड्रू को एक-दूसरे पर खुलकर अटैक करने की छूट होगी। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि यह काफी खतरनाक मैच साबित हो सकता है।
1- WWE में ब्रॉन्सन रीड ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को टॉप मॉन्स्टर के रूप में रिप्लेस कर दिया है?
ब्रॉन स्ट्रोमैन को काफी लंबे समय से कुछ खास बुकिंग नहीं दी जा रही है। हालांकि, ब्रॉन को WWE के टॉप मॉन्स्टर के रूप में देखा जाता है और वो एक बार के यूनिवर्सल चैंपियन भी रह चुके हैं। स्ट्रोमैन ने इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में सिंगल्स मैच में ब्रॉन्सन रीड का सामना किया।
मॉन्स्टर अमंग मैन ने इस मुकाबले में रीड को अच्छी फाइट दी। हालांकि, जब ये दोनों फाइट करते हुए पार्किंग एरिया में गए तो वहां ब्रॉन्सन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को कार की छत पर सुनामी देते हुए उनकी हालत काफी खराब कर दी। रीड का रेड ब्रांड में ब्रॉन पर भारी पड़ना शायद इस बात का संकेत है कि वो उन्हें टॉप मॉन्स्टर के रूप में रिप्लेस कर चुके हैं।