Raw Things Subtly Told (3 March 2025): WWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड का चौंकाने वाला अंत देखने को मिला। वहीं, शो की शुरूआत में टॉप सुपरस्टार्स के बीच जबरदस्त ब्रॉल देखने को मिला था। इसके अलावा रेड ब्रांड के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए बड़े स्टील केज मैच का भी ऐलान कर दिया गया। यही नहीं, Raw में आने वाले समय में कई बड़ी चीजें होने के संकेत दिए गए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- क्या WWE में चैड गेबल का कैरेक्टर चेंज होने वाला है?
चैड गेबल का इस हफ्ते Raw में एक दिलचस्प वीडियो पैकेज देखने को मिला। बता दें, चैड वीडियो में एक खास शख्स को ढूढ़ते नज़र आए और उन्हें जल्द ही वो इंसान मिल गया। गेबल ने उस आदमी से उन्हें लूचाडोर को हराने में मदद करने के लिए कहा। इसके जवाब में शख्स ने कहा कि इसके लिए चैड गेबल को लूचा बनना होगा और जल्द ही, चैड ने उस इंसान को पैसे देकर उससे एक मिस्ट्री बॉक्स लिया। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि WWE में चैड गेबल का कैरेक्टर चेंज देखने को मिल सकता है।
4- क्या लोगन पॉल को WWE WrestleMania में आईसी चैंपियनशिप के लिए होने वाले संभावित मल्टी-मैन आईसी टाइटल मैच में शामिल किया जाएगा?
आईसी चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर की फिन बैलर, एजे स्टाइल्स जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ दुश्मनी की शुरूआत की जा चुकी है। इस वजह से ब्रॉन के WrestleMania 41 में मल्टी-मैन मैच में आईसी चैंपियनशिप डिफेंड करने की संभावना बढ़ चुकी है। गौर करने वाली बात यह है कि एजे स्टाइल्स ने ब्रेकर के साथ दुश्मनी शुरू होने के बाद अब लोगन पॉल पर फोकस कर लिया है और वो लोगन को अगले हफ्ते Raw में ललकारने वाले हैं। संभव है कि इस दौरान ब्रॉन ब्रेकर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। इसके बाद ब्रॉन की पॉल के साथ दुश्मनी शुरू कराके उनकी आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री कराई जा सकती है।
3- सैमी ज़ेन की WWE WrestleMania 41 में वापसी हो सकती है
केविन ओवेंस ने Elimination Chamber 2025 में सैमी ज़ेन को Unsanctioned मैच में हराने के बाद उनकी हालत काफी खराब कर दी थी। इस हफ्ते Raw में ऐलान हुआ कि सैमी उन्हें लगी चोट की वजह से अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो चुके हैं। देखा जाए तो रैंडी ऑर्टन ने Elimination Chamber में वापसी करके केविन के साथ दुश्मनी जारी रखी थी। इस वजह से इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania में मैच होने की संभावना बढ़ चुकी है। संभव है कि सैमी ज़ेन इसी इवेंट में वापसी करते हुए ओवेंस की हार का कारण बन सकते हैं।
2- रिया रिप्ली को WWE WrestleMania 41 में बियांका ब्लेयर vs इयो स्काई मैच में शामिल किया जाएगा?
इयो स्काई ने इस हफ्ते Raw में रिया रिप्ली से विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर सभी को शॉक कर दिया। रिया की यह हार विवादित है क्योंकि रेफरी को बियांका ब्लेयर द्वारा रिप्ली को धक्का दिए जाने के बाद मुकाबले का DQ के जरिए अंत करा देना चाहिए था। संभव है कि रिप्ली इस चीज का हवाला देकर WWE से टाइटल के लिए रीमैच मांग सकती है। इसके बाद कंपनी मामी को WrestleMania 41 में बियांका ब्लेयर vs इयो स्काई के विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट बना सकती है।
1- WWE Raw में अगले हफ्ते सीएम पंक को हरा सकते हैं सैथ रॉलिंस
Raw में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच हुए ब्रॉल के बाद अगले हफ्ते के लिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच स्टील केज मैच बुक कर दिया गया। इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स से खतरनाक एक्शन देखने को मिल सकता है। देखा जाए तो सीएम अभी तक इस फिउड के दौरान सैथ पर हावी रहे हैं। बता दें, पंक ने Raw Netflix प्रीमियर पर रॉलिंस को हराने के अलावा उन्हें Royal Rumble और Elimination Chamber मैच में भी एलिमिनेट किया था। यही कारण है कि WWE इस राइवलरी को बराबरी पर लाने के लिए अगले हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस को स्टील केज मैच में सीएम पंक को हराने के लिए बुक कर सकती है।