Raw Surprises Can Happen: WWE Raw का पिछले हफ्ते जबरदस्त एपिसोड देखने को मिला था। कंपनी मोमेंटम जारी रखते हुए इस हफ्ते भी रेड ब्रांड के शो को धमाकेदार बनाना चाहेगी। WWE ने रॉ (Raw) के लिए कुछ बड़े मुकाबले पहले ही बुक कर दिए हैं। साथ ही, देखना रोचक होगा कि ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) का अगला कदम क्या होने वाला है। उम्मीद है कि रेड ब्रांड में कुछ सरप्राइज भी बुक किए जाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिल सकती हैं।
5- WWE Raw में रिया रिप्ली vs राकेल रॉड्रिगेज़ मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता है
WWE ने इस हफ्ते Raw के लिए रिया रिप्ली vs राकेल रॉड्रिगेज़ मैच बुक कर दिया है। देखा जाए तो राकेल WWE में रिया के टक्कर की सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि रेड ब्रांड में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद की जा रही है।
रिप्ली के टॉप स्टार होने की वजह से उनके मैच जीतने की संभावना ज्यादा हैं। हालांकि, रिया रिप्ली की कट्टर दुश्मन लिव मॉर्गन उन्हें शायद ही जीत हासिल करते हुए देखना चाहेंगी। यही कारण है कि मॉर्गन मुकाबले में दखल देकर रिप्ली पर अटैक करके इसका DQ के जरिए अंत करा सकती हैं।
4- WWE Raw में फाइनल टेस्टामेंट के हाथों Wyatt Sick6 की पहली हार हो सकती है
Raw में काफी समय से Wyatt Sick6 की फाइनल टेस्टामेंट के साथ राइवलरी देखने को मिल रही है। अब इस हफ्ते रेड ब्रांड के लिए कैरियन क्रॉस, द मिज़ और ऑथर्स ऑफ पेन vs अंकल हाउडी, एरिक रोवन, डेक्स्टर लूमिस और जो गेसी का 8 मैन टैग टीम मैच बुक कर दिया गया है। बता दें, Wyatt Sick6 को अभी तक कोई भी हरा नहीं पाया है।
फाइनल टेस्टामेंट इस राइवलरी के दौरान हुए ब्रॉल में Wyatt Sick6 की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए थे। देखा जाए तो कैरियन क्रॉस-द मिज़ चतुर सुपरस्टार हैं और वो अंकल हाउडी के फैक्शन को हैंडल करने के लिए बेहतरीन प्लान के साथ आ सकते हैं। इस स्थिति में फाइनल टेस्टामेंट के हाथों Wyatt Sick6 की पहली हार हो सकती है।
3- डेमियन प्रीस्ट WWE Raw में वापस आकर खुद को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में शामिल करने की मांग कर सकते हैं
डेमियन प्रीस्ट Survivor Series 2024 में फिन बैलर के कारण गुंथर से वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने से चूक गए थे। इसके बाद बैकस्टेज डेमियन पर जजमेंट डे द्वारा खतरनाक हमला हुआ था। फिन ने Raw के आखिरी एपिसोड में प्रीस्ट की अनुपस्थिति में गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली थी।
यह मुकाबला Saturday Night's Main Event में देखने को मिलेगा। डेमियन प्रीस्ट इस वजह से जरूर काफी गुस्से में होंगे और वो टाइटल रीमैच डिजर्व करते हैं। यही कारण है कि प्रीस्ट इस हफ्ते Raw में आकर उन्हें फिन बैलर vs गुंथर के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में शामिल करके इसे ट्रिपल थ्रेट मुकाबला बनाने की मांग कर सकते हैं।
2- सैथ रॉलिंस WWE Raw में सीएम पंक का बुरा हाल करके हील टर्न ले सकते हैं
सीएम पंक ने पिछले हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस से फिउड करने से इंकार कर दिया था। सैथ ने सैगमेंट के दौरान पंक के साथ ब्रॉल भी शुरू कर लिया था लेकिन जे उसो-सैमी ज़ेन ने उन्हें अलग कर दिया था। देखा जाए तो रॉलिंस इतनी आसानी से सीएम का पीछा नहीं छोड़ने वाले हैं।
बता दें, द आर्किटेक्ट काफी समय से हील टर्न लेने के संकेत दे रहे हैं। संभव है कि सैथ रॉलिंस इस हफ्ते Raw में सीएम पंक पर खतरनाक हमला करके उनका बुरा हाल करते हुए हील टर्न ले सकते हैं। इस स्थिति में पंक, रॉलिंस के खिलाफ फिउड करने के लिए मजबूर हो सकते हैं।
1- ड्रू मैकइंटायर WWE Raw में प्रोमो देते हुए असली ब्लडलाइन के खिलाफ लड़ाई छेड़ सकते हैं
ड्रू मैकइंटायर ने पिछले हफ्ते Raw में वापसी करके सैमी ज़ेन को क्लेमोर किक दे दिया था। ऐसा लग रहा है कि रेड ब्रांड में जे उसो पर हुए अटैक के पीछे भी ड्रू का ही हाथ था। बता दें, मैकइंटायर ने हाल ही में X के जरिए सैमी- मेन इवेंट जे पर निशाना भी साधा था।
स्कॉटिश वॉरियर को शायद सैमी ज़ेन, जे उसो और असली ब्लडलाइन के दूसरे मेंबर्स का उनके कट्टर दुश्मन रह चुके सीएम पंक के साथ टीम के रूप में काम करना पसंद नहीं आया है। यही कारण है कि ड्रू मैकइंटायर इस हफ्ते Raw में प्रोमो देते हुए असली ब्लडलाइन के खिलाफ लड़ाई छेड़ सकते हैं। इसके साथ ही मैकइंटायर, रोमन रेंस पर तंज कसते हुए भी दिखाई दे सकते हैं।