जानिए WWE Crown Jewel 2023 में क्यों नहीं दिखेगा Brock Lesnar का जलवा? असली कारण का हुआ खुलासा 

..
पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं ब्रॉक लैसनर
WWE दिग्गज Brock Lesnar के फैंस को लगा बड़ा झटका

Brock Lesnar: पूर्व WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के फैंस के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई है और वो इस साल WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं होंगे। बीस्ट इसके पहले सऊदी अरब में हुए सभी Crown Jewel इवेंट का हिस्सा रहे हैं और अब उनके हिस्सा नहीं बनने के असली कारण का खुलासा हो गया है।

ब्रॉक लैसनर आखिरी बार SummerSlam 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट में इन-रिंग एक्शन में दिखे थे, जहां उनका मुकाबला कोडी रोड्स से हुआ था। SummerSlam 2023 के बाद ब्रॉक लैसनर अभी तक WWE प्रोग्रामिंग का हिस्सा नहीं बने हैं।

PW Insider के अनुसार, WWE ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के लिए कोई भी प्लान नहीं बनाया था। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार WWE ने पहले ही Crown Jewel के लिए रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस, जॉन सीना जैसे दिग्गजों को बुक कर दिया है और शो की स्टार पावर को देखते हुए द बीस्ट को फ्यूचर इवेंट के लिए बचाकर रखा हुआ है।

बीस्ट के Crown Jewel 2023 का हिस्सा नहीं बनने के बावजूद भी WWE ने शो में कई बड़े मैचों का ऐलान किया है। रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप एलए नाइट के खिलाफ डिफेंड करेंगे। सैथ रॉलिंस और ड्रू मैकइंटायर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए एक दूसरे से भिड़ने वाले हैं। कंपनी ने इसके अलावा भी कई जबरदस्त मैचों को बुक किया है।

मौजूदा WWE आईसी चैंपियन Gunther ने Brock Lesnar

के खिलाफ मैच के बारे में बात की

मौजूदा आईसी चैंपियन गुंथर और ब्रॉक लैसनर पहली बार मेंस Royal Rumble 2023 के दौरान आमने सामने आए थे। इसके बाद से ही फैंस गुंथर vs ब्रॉक लैसनर के मुकाबले की मांग करने लग गए थे। एक इंटरव्यू में गुंथर ने ब्रॉक के खिलाफ मैच के बारे में बात करते हुए कहा,

"मैं यह पहले बता चुका हूं। मेरे हिसाब से ब्रॉक लैसनर उन लोगों में से हैं जिनके बारे में मैं सोचता था। मैं उनकी इस चीज़ से बहुत सीखता हूं कि वो किस तरह अपने बिजनेस और काम को संभालते हैं। मैं व्यक्तिगत तौर पर कहूं तो वो मेरे करियर के सबसे बड़े दुश्मन हो सकते हैं। अगर इसके होने की थोड़ी सी भी संभावना है तब मैं निश्चित ही इसके लिए तैयार हूं"

youtube-cover

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now