ब्रे वायट का द फीन्ड कैरेक्टर पिछले कुछ महीनों से दुनिया भर के रेसलिंग फैंस पर राज कर रहा है जिससे दूसरे सुपरस्टार्स कुछ हद तक पिछड़ते जा रहे हैं। फिन बैलर, जैरी लॉलर से लेकर केन और सैथ रॉलिंस समेत कई अन्य सुपरस्टार्स को द फीन्ड अपना निशाना बना चुके हैं।
ऐसा कहना भी गलत नहीं है कि अंडरटेकर और ब्रे वायट का यह किरदार कुछ हद तक एक-दूसरे से मेल खाता है। द डेडमैन रेसलमेनिया के इतिहास के सबसे सफलतम सुपरस्टार हैं जिन्होंने अभी तक अपने करियर में 26 रेसलमेनिया मैचों में 24 जीत और 2 में हार मिली है।
अब इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता कि इस महान सुपरस्टार का करियर अपने अंतिम सत्र से गुजर रहा है। जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि उनका कैरेक्टर द फीन्ड से काफी मेल खाता है इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 कारण आपके सामने रख रहे हैं जो बताते हैं कि रेसलमेनिया 36 में इन दोनों के बीच फाइट जरूर होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: 4 कारण जिनकी वजह से ब्रे वायट WWE के अगले अंडरटेकर बन सकते हैं
#3 अंडरटेकर के संन्यास के बाद द फीन्ड उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं
अंडरटेकर और द फीन्ड की एंट्री अंधेरे में होती आई है और जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि द डेडमैन अपने करियर के आखिरी दौर से गुजर रहे हैं, तो क्या ऐसा कहना गलत होगा कि ब्रे वायट, अंडरटेकर के संन्यास के बाद रेसलमेनिया की जिम्मेदारी अपने कंधों पर संभाल सकते हैं।
हालांकि फैंस की सबसे बड़ी इच्छा यही रही है कि डब्लू डब्लू ई (WWE) में कम से कम एक बार स्टिंग और अंडरटेकर की फाइट देखें लेकिन पूर्व WCW चैंपियन की चोट के कारण अब ऐसा संभव नहीं है। इसलिए अब द फीन्ड ही वो सुपरस्टार हैं जो स्टिंग को रिप्लेस कर अंडरटेकर का सामना कर सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं