WWE ने इस बात का ऐलान किया कि इस हफ्ते रॉ(Raw) में रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) की वापसी होगी। पिछले हफ्ते रैंडी ऑर्टन के टैग टीम पार्टनर रिडल(Riddle) ने RKO मारकर जेवियर वुड्स को हराया था। इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन का मुकाबला जेवियर वुड्स(Xavier Woods) के साथ ही होगा। इस मैच के कंफर्म होने के बाद रिडल ने सोशल मीडिया पर रैंडी ऑर्टन के लिए शानदार संदेश भेजा। रिडल ने पिछले हफ्ते जब RKO मारा था तब WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने तारीफ की थी लेकिन उन्होंने चेतावनी भी दी थी। यह भी पढ़ें:WWE Rumor Roundup: SummerSlam 2021 के मेन इवेंट मैच का खुलासा हुआ, द फीन्ड के खराब बुकिंग पर भड़के दिग्गजWWE सुपरस्टार रिडल ने रैंडी ऑर्टन को भेजा संदेशपिछले कुछ हफ्तों से WWE Raw में रैंडी ऑर्टन और रिडल टैग टीम के तौर पर काम रहे हैं। रिडल और रैंडी ऑर्टन की जोड़ी शानदार लग रही है। इस बात की किसी को उम्मीद नहीं थी कि दोनों साथ में काम करेंगे लेकिन WWE ने आखिरकार ये अलग काम कर फैंस को सरप्राइज दिया। अब ये बात तय है कि इस हफ्ते Raw में रैंडी ऑर्टन नजर आएंगे और रिडल ने भी शानदार अंदाज में संदेश दिया है।यह भी पढ़ें:"WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का जन्म ही प्रोफेशनल रेसलिंग के लिए हुआ है और उन्हें अपने परिवार का हमेशा साथ मिला"Dear RANDY, How are you? I am doing well, I missed you a lot last week on RAW and I can’t wait to see you again tomorrow night and stare into your beautiful eyes once again Sincerely,Your Little Viper Bro https://t.co/83Y70bXmLr— matthew riddle (@SuperKingofBros) May 30, 2021यह भी पढ़ें:2 कारण क्यों द उसोज की अगले हफ्ते SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जीत हो सकती है और 2 कारण क्यों हार हो सकती हैरिडल ने रैंडी ऑर्टन को संदेश भेजा है और उम्मीद है कि रैंडी ऑर्टन भी जल्द इसका जवाब देंगे। पिछले हफ्ते रिडल और जेवियर वुड्स के बीच शानदार मैच हुआ था। शो का ये सबसे शानदार मैच था और फैंस ने भी जमकर तारीफ की थी। रैंडी ऑर्टन के साथ अब वुड्स का मुकाबला होगा और ये देखने वाली बात होगी कि इस मैच में क्या होता है। ऐसा हो सकता है कि इस बार रिडल के फिनिशिंग मूव का प्रयोग कर रैंडी ऑर्टन जीत हासिल कर सकते हैं। "THAT WAS FOR YOU, RANDY!"What say you, @RandyOrton?@SuperKingofBros #WWERaw pic.twitter.com/XoRZXoJWcy— WWE (@WWE) May 25, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!