रैंडी ऑर्टन ने रॉयल रंबल के अगले दिन ऐज पर अटैक करके अपने हील किरदार की शुरुआत कर दी थी जो अब भी जारी है। इस कारण उन्हें फैंस से नाराजगी भी उठानी पड़ी लेकिन उनके काम को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वो किरदार को काफी अच्छी तरह से कर रहे हैं। अब चूँकि फैंस भी साथ में नहीं थे तो कैमरा में देखकर बोलने के उनके तरीके ने इस कहानी को और बेहतर कर दिया।
ये स्थिति ऐज के साथ भी थी जिन्होंने वापसी करने के बाद कैमरा में देखकर अपना प्रोमो कट किया जिसकी वजह से ये कहानी ना केवल व्यक्तिगत बल्कि मनोरंजक भी हो चली है। अब चूँकि रेसलमेनिया में कुछ ही दिन बचे हैं तो हमें ये देखना होगा कि ये लड़ाई कैसे आगे बढ़ेगी। क्या रेसलमेनिया में इस कहानी का अंत हो जाएगा?
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो शार्लेट फ्लेयर के NXT विमेंस चैंपियन बनने पर उनको चुनौती दे सकती हैं
अगर ऐसा होता है तो ऐज रिंग में नहीं आएँगे लेकिन रैंडी ऑर्टन को अपने किरदार और करियर के लिए नई कहानियों की जरूरत होगी। इस स्थिति में क्या ऐसे रेसलर्स रॉ में मौजूद हैं जो द वायपर के नाम से मशहूर रैंडी ऑर्टन को कड़ी चुनौती दे सकें। इस आर्टिकल में हम उन सभी विरोधियों के बारे में बात करेंगे जो रैंडी के लिए अच्छे विरोधी साबित होंगे:
#5 एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक और बॉबी लैश्ले के बीच रेसलमेनिया में मैच होगा और उसके बाद रैंडी ऑर्टन इस लड़ाई का हिस्सा बन सकते हैं। बॉबी भले ही दूसरी कहानी का हिस्सा बने, एक चीज इस स्थिति में हो सकती है और वो ये कि एलिस्टर तथा रैंडी के बीच एक मैच हो जाए जिससे कई रेसलिंग फैंस को एंटरटेनमेंट प्राप्त होगा। ये वो रेसलर हैं जिनका काम हमेशा ही अच्छा रहा है और दोनों अपनी लड़ाई से रॉ को फायदा पहुचाएंगे। वहीं रैंडी अपने काम से एलिस्टर को कंपनी में एक बेहतरीन बेबीफेस बना सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर रेसलमेनिया में डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर से लड़ेंगे और ऐसी संभावना है कि वो इस मैच को जीत जाएं। अगर ऐसा नहीं भी होता है तो भी उन्हें एक अच्छे विरोधी की जरूरत होगी और अबतक की खबरों के आधार पर एजे स्टाइल्स जल्द स्मैकडाउन का हिस्सा होंगे। ऐसे में रैंडी ऑर्टन उनके लिए एक अच्छे विरोधी की भूमिका निभाएंगे।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 कारण जिनके आधार पर एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर के बीच एक बोनयार्ड मैच होगा
#3 हम्बर्टो कारिलो
हम्बर्टो कारिलो को अच्छा पुश मिला था लेकिन वो रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं हैं। अब जब कई रेसलर्स शो से दूर हैं तो ये मुमकिन है कि इस बेबीफेस रेसलर को आगे बढ़ाने के लिए रैंडी ऑर्टन अपने हील किरदार को अच्छे से करें। इससे सबको फायदा होगा और ये अच्छा भी है क्योंकि कोई भी परेशानी नहीं चाहेगा खासकर तब जबकि कंपनी ने इस रेसलर को आगे बढ़ाने में काफी मेहनत की हो। इस कहानी से कारिलो के लिए अच्छे मौके बनेंगे।
#2 शॉर्टी जी
शॉर्टी जी एक ऐसे रेसलर हैं जिनमें हुनर है और उन्होंने उसे साबित भी किया है लेकिन कंपनी उन्हें वो मौके देने में कामयाब नहीं रही जिसके वो हकदार थे। इसकी वजह से ये मुमकिन है कि कंपनी अब अपनी गलती को सुधारे और रेसलमेनिया के बाद इन्हें रॉ का हिस्सा बना दे ताकि ये एक बेबीफेस के तौर पर रैंडी से लड़ सके। इन दोनों के बीच अच्छा इन-रिंग एक्शन होगा और ये फैंस के लिए काफी अच्छा होगा।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए
#1 ब्रे वायट
अगर रेसलमेनिया के बाद रैंडी स्मैकडाउन का हिस्सा बन जाएं तो वो ब्रे वायट से लड़ सकते हैं। इन दोनों के बीच रेसलमेनिया 33 में एक अच्छा मैच नहीं हुआ था लेकिन उससे पहले की कहानी अच्छी थी। इससे उलट ब्रे इस साल रेसलमेनिया में जॉन सीना के साथ अपनी पुरानी कहानी के कारण लड़ रहे हैं। वो अपनी पिछली गलतियों को सही करना चाह रहे हैं और ऐसे में रैंडी के साथ हुई लड़ाई और उससे जुड़े रेसलमेनिया मैच का अच्छा ना होने वाली गलती को वो अब सुधार सकते हैं।