रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक है। द बिग डॉग ने सर्वाइवर सीरीज 2012 में द शील्ड के सदस्य के रूप में डेब्यू किया था और 2014 से उन्होंने सिंगल्स स्टार के रूप में काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने काफी ज्यादा बढ़िया प्रदर्शन किया।
इस दौरान वो रॉयल रंबल मैच जीतने के साथ लगातार 4 बार रेसलमेनिया मेन इवेंट करने में सफल रहे। वो WWE की लगभग हर बड़ी चैंपियनशिप जीत चुके हैं और उन्होंने कई सारे बड़े स्टार्स को हराया है। इस दौरान उन्हें कुछ हार का सामना भी करना पड़ा है।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने पुश मिलने के पहले खराब बुकिंग का सामना किया
किसी भी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने के लिए सुपरस्टार का हारना सामान्य बात है। इसके बावजूद द बिग डॉग कुछ ऐसे मैच हारे हैं जिनकी वजह से फैंस काफी निराश हुए हैं और उन्हें रोमन रेंस की वो हार बिल्कुल पसंद नहीं आयी। इसलिए हम बात करने वाले हैं रोमन रेंस की 3 बड़ी हार के बारे में जिसने फैंस का दिल तोड़ दिया।
3. जब शेन मैकमैहन ने पूर्व WWE चैंपियन रोमन रेंस को हराया
पिछले साल रेसलमेनिया के बाद रोमन रेंस और शेन मैकमैहन की दुश्मनी देखने को मिली थी। इस दौरान दोनों के बीच सुपर शोडाउन में मैच देखने को मिला था। सबको लग रहा था कि रोमन रेंस की आसानी से जीत हो जाएगी लेकिन मैच में ड्रू की इंटरफेरेंस हुई।
इस वजह से रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने हर एक फैन का दिल तोड़ दिया था क्योंकि द बिग डॉग का किसी ऐसे स्टार से हारना जो फुल-टाइम रेसलर भी नहीं है, ये चौंकाने वाली चीज़ रही।
ये भी पढ़ें:- 3 नए WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2020 में सबको प्रभावित किया