WWE में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन हैं और उनका सामना आने वाली सर्वाइवर सीरीज में WWE के 14 बार के चैंपियन रैंडी ऑर्टन से होने वाला है। रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस का इतिहास पुराना है लेकिन एक बार फिर से एक पीपीवी के लिए दोनों की भिड़ंत होने वाली है। इससे पहले हुई कुछ सर्वाइवर सीरीज में चैंपियन Vs चैंपियन मैच हुआ था और इस बार भी ऐसा ही होने वाला है। सर्वाइवर सीरीज 22 नवंबर को होने वाली है जबकि भारत में इसका प्रसारण 23 तारीख को होने वाला है। कयास लगाया जा रहा कि रोमन रेंस इस हफ्ते की रॉ में बवाल कर सकते हैं।यह भी पढ़ें: WWE Survivor Series: Raw vs SmackDown में से किस ब्रांड ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच?WWE रॉ में रोमन रेंस हंगामा कर सकते हैंरोमन रेंस इस वक्त WWE के सबसे बड़े हील हैं और रैंडी ऑर्टन को पहले से हील माना जाता है। रोमन रेंस अब रैंडी ऑर्टन पर स्टोरीलाइन के चलते अटैक कर सकते हैं। रैंडी ऑर्टन पर अटैक कर कहानी को आगे बड़ा सकते हैं। रोमन रेंस स्मैकडाउन का हिस्सा है जबकि रैडी ऑर्टन रॉ के सुपरस्टार है। रैंडी ऑर्टन का वैसे भी एक सैगमेंट ऐलान हो चुका है जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि रोमन रेंस बवाल करने वाले हैं।ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने बताया जब वो पहली बार WWE दिग्गज द अंडरटेकर से मिले थे तो क्या बात हुई थीFrom @mikethemiz to #TheFiend to @WWERomanReigns...everyone has their sights set on the new #WWEChampion @RandyOrton.What could be in store for #TheViper tomorrow night on #WWERaw?📺 8/7c on @USA_Network https://t.co/oKBTLEU8i6 pic.twitter.com/IwhlJPDpVp— WWE (@WWE) November 1, 2020अगर रोमन रेंस रॉ के दौरान रैंडी ऑर्टन पर अटैक करते हैं तो थंडरडॉम के जरिए जुड़ी ऑडिंस को काफी मजा आएगा साथ ही ये भी साफ हो जाएगा कि रोमन रेंस पर भी स्मैकडाउन के दौरान अटैक को सकता है। रोमन रेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच इसलिए हैं क्योंकि दोनों अपने अपने ब्रांड के चैंपियन हैं।ये भी पढ़ें: "द अंडरटेकर एक बार रिंग के बाहर से मेरे ऊपर हंसे थे और ये मेरी जिंदगी का सबसे गंदा दिन था"रोमन रेंस ने पेबैक पीपीवी में WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को दूसरी बार फीन्ड और स्ट्रोमैन को हराकर जीता था। जिसके बाद उन्होंने क्लैश ऑफ चैंपियन और हैल इन ए सैल पीपीवी में अपने टाइटल को डिफेंड किया। अब रोमन रेंस को ट्रायबल चीफ के रुप में जाना जाता है।ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों रोमन रेंस इस समय WWE के सबसे खतरनाक विलन हैदूसरी ओर रैंडी ऑर्टन ने ड्रू मैकइंटायर को हैल इन ए सैल पीपीवी में मात देकर WWE में 14वीं बार खिताब को अपने नाम किया है।